कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 32 मुहावरे और लोकोक्तियाँ

कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 32 मुहावरे और लोकोक्तियाँ तथा इनपर आधारित उदाहरणों के लिए छात्र शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से अध्ययन सामग्री प्राप्त करें। सातवीं कक्षा के छात्र हिंदी ग्रामर के इस पाठ के माध्यम से जान पाएंगे कि वे हिंदी साहित्य में प्रयुक्त पारंपरिक कहावतों, मुहावरों और सांस्कृतिक संदर्भों से तेजी से परिचित हो रहे हैं।

मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ

मुहावरे लाक्षणिक अर्थ युक्त पदबंद होते हैं। इनके प्रयोग से भाषा सशक्त, प्रभावशाली और प्राणवती हो जाती है। मुहावरा वाक्यांश होता है।
मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ हमारे मन की भावनाओं का सच्चा स्वरूप प्रकट करते हैं। इनके प्रयोग के पीछे मनुष्य समाज का अनुभव झाँकता है। वे जन-मानस को बड़ी खूबी के साथ हमारे सामने ला देते हैं। इनकी भाषा चुटीली तथा लाक्षणिक होती है।

लोकोक्ति
जब कोई वाक्यांश अपना अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करता है तो उसे लोकोक्ति कहते हैं।
लोकोक्ति संपूर्ण वाक्य होता है। इसका प्रयोग स्वतंत्र रूप से किया जाता है। यह एक तीखी उक्ति है। इसे कहावत भी कहते हैं।

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर

मुहावरा स्वतंत्र नहीं होता। लोकोक्ति एक स्वतंत्र वाक्य की तरह होती है। अकेले मुहावरे से वाक्य पूर्ण नहीं होता है। जिसमें पूरा आशय निहित होता है। मुहावरे का प्रयोग विधेय अथवा क्रियापद के रूप में होता है। लोकोक्ति में क्रिया कभी प्रारंभ में रहती है, कभी मध्य में आ जाती है और कभी अन्त में। मुहावरा भाषा में चमत्कार उत्पन्न करता है लोकोक्ति भाषा में स्थिरता लाती है। मुहावरा छोटा होता है। लोकोक्ति बड़ी और भावपूर्ण होती है। परीक्षा में प्रथम आने पर माँ ने बेटी को अंक में भर लिया। जैसे- ठीक है, तुम दोनों में झगड़ा हुआ। उसका दोष अधिाक हो सकता है, पर तुम दोषमुक्त नहीं हो, क्योंकि एक हाथ से ताली नहीं बजती।

मुहावरों के कुछ उदाहरण

मुहावराअर्थवाक्य
ऊँट के मुँह में जीराआवश्यकता से कम वस्तुदिन-भर के भूखे मजदूर को दो रोटी देना क्या ऊँट के मुँह में जीरे के समान नहीं है।
कान भरनाचुगली करनाउमा ने राधिाका के कान भरकर उसका सास से झगड़ा करा दिया।
उँगली पर नचानापूरी तरह वश में करनाआनंदी ने अपने पति को अपनी उंगली पर नचाने की कोशिश की।
आस्तीन का साँपकपटी मित्ररमेश ने मुझे धाोखा देकर सिद्धा कर दिया कि वह आस्तीन का साँप है।
अपना उल्लू सीधाा करनाअपना मतलब निकालनाराजेश अपना उल्लू सीधाा करके चलता बना।
मुहावरों के मुख्य उदाहरण
ईद का चाँदकभी-कभी नजर आनासबीना तो आजकल ईद का चाँद हो गई है।
कमर कसनातैयार होनापरीक्षा समीप आते देख अभिषेक ने कमर कस ली।
खाक छाननामारा-मारा फि़रनाधान-संपत्ति के नष्ट होने पर धानश्याम को दर-दर की खाक छाननी पड़ी।
घी के दीए जलानाखुशियाँ मनानादीवाली के दिन घर-घर में घी के दीए जलते हैं।
अंग-अंग ढीला होनाबहुत थक जानापूरे कमरे की सफाई करने के बाद मेरा अंग-अंग ढीला हो गया।
आँखें दिखानाक्रोध करनाजबरदस्ती पैसे माँगने पर रमेश को दादाजी ने आँखें दिखाईं।
आसमान सिर पर उठानाबहुत शोर मचानाअध्यापक के जाते ही बच्चों ने आसमान सिर पर उठा लिया।
लोकोक्तियों के उदाहरण
लोकोक्तिअर्थवाक्य प्रयोग
आम के आम गुठलियों के दामदुगुना लाभहिंदी सीखकर उसने पदोन्नति पाई और साथ ही हिंदी साहित्य का आनंद लिया। इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम।
कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेलीआकाश-पाताल का अंतरतुम सुरेश और महेश को बराबर नहीं ठहरा सकते। एक अमीर है और दूसरा गरीब। कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली।
दूध का दूध पानी का पानीसच-झूठ का ठीक फ़ैसलासरपंच ने असली दोषी को दंड दिया और निर्दोष को छोड़ दिया। उसने दूधा का दूधा पानी का पानी कर दिया।
आप भला तो जग भलाअच्छे को सभी अच्छे लगते हैं।आप सज्जन हैं इसलिए बुरे व्यक्ति को भी अपने जैसा समझते हैं। सच ही कहा गया है आप भला तो जग भला।
काला अक्षर भैंस बराबरबिल्कुल अनपढ़मेरी दादीजी कभी स्कूल नहीं गईं। उनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है।
अंधा क्या चाहे दो आँखेंमनचाही वस्तु मिल जानातुमने तो मेरी बात मानकर अंधे को जैसे दो आँखें दे दी हैं।
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 32 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 व्याकरण अध्याय 32 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 32 मुहावरे
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 32 लोकोक्तियाँ
हिंदी व्याकरण अध्याय 32 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण पाठ 32 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण मुहावरे के उदाहरण
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण में मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण में मुहावरे और लोकोक्तियाँ
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण में मुहावरे और लोकोक्तियाँ के लिए अभ्यास
हिंदी व्याकरण में मुहावरे और लोकोक्तियाँ
व्याकरण में मुहावरे और लोकोक्तियाँ
हिंदी व्याकरण में मुहावरे
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण में मुहावरे और लोकोक्तियाँ के उपयोग