कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 10 संज्ञा का रूप परिवर्तन

कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 10 संज्ञा का रूप परिवर्तन के लिए अभ्यास पुस्तिका तथा अध्ययन सामग्री शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित रूप में विद्यार्थी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा 7 के छात्र सीखी गई व्याकरण अवधारणाओं की नियमित रूप से समीक्षा करें। इसके लिए यहाँ दी गई पठन सामग्री तथा विडियो का प्रयोग करके इसे आसान बना सकते हैं।

संज्ञाओं का रूप-परिवर्तन

संज्ञा, सर्वनाम शब्दों के कारकों के रूप में लिग, वचन के अनुसार परिवर्तन आ जाता है। इसे ही रूप-परिवर्तन या रूप-रचना कहते हैं। कारकीय रूप-रचना के लिए मूल संज्ञा शब्द विकृत रूप धारण करते हैं, तो उनमें निम्नलिखित परिवर्तन करते हैं। यहाँ प्रत्येक वर्ग की संज्ञाओं के उदाहरण दिए जा रहे हैं:
आकारांत पुल्लिंग शब्द ‘राजा’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताराजा नेराजाओं ने
कर्मराजा कोराजाओं को
करणराजा से, राजा के द्वाराराजाओं सेे, राजाओं के द्वारा
संप्रदानराजा को, राजा के लिएराजाओं को, राजाओं के लिए
अपादानराजा सेराजाओ से
संबंधराजा का, राजा के, राजा कीराजाओं का, राजाओं के, राजाओं की
अधिकरणराजा में, राजा परराजाओं में, राजाओं पर
संबोधनहे राजा!हे राजाओ!

अकारांत पुल्लिंग शब्द बालक के एकवचन बहुवचन

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताबालक नेबालकों ने
कर्मबालक कोबालकों को
करणबालक से, बालक के द्वाराबालकों से, बालकों के द्वारा
संप्रदानबालक को, बालक के लिएबालकों को, बालकाें के लिए
अपादानबालक सेबालकों से
संबंधबालक का, बालक के, बालक कीबालकों का, बालकों के, बालकों की
अधिकरणबालक में, बालक परबालकों में, बालकों पर
संबोधनहे बालक!हे बालको!

इकारांत पुल्लिंग शब्द ‘मुनि’

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तामुनि नेमुनियों ने
कर्ममुनि कोमुनियों को
करणमुनि से, मुनि के द्वारामुनियों से, मुनियों के द्वारा
संप्रदानमुनि को, मुनि के लिएमुनियों को, मुनियों के लिए
अपादानमुनि सेमुनियों से
संबंधमुनि का, मुनि के, मुनि कीमुनियों का, मुनियों के, मुनियों की
अधिकरणमुनि में, मुनि परमुनियों में, मुनियों पर
संबोधनहे मुनि!हे मुनियों!
ईकारांत पुलि्ंलग शब्द ‘हाथी’
कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताहाथी नेहाथियों ने
कर्महाथी कोहाथियों को
करणहाथी से, हाथी के द्वाराहाथियों से, हाथियों के द्वारा
संप्रदानहाथी को, हाथी के लिएहाथियों को, हाथियों के लिए
अपादानहाथी सेहाथियों से
संबंधहाथी का, हाथी के, हाथी कीहाथियों का, हाथियों के, हाथियों की
अधिकरणहाथी में, हाथी परहाथियों में, हाथियों पर
संबोधनहे हाथी!हे हाथियों!
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 10 संज्ञा रूप परिवर्तन
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण संज्ञा का रूप परिवर्तन
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण पाठ 10 संज्ञा का रूप परिवर्तन
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण में संज्ञा का परिवर्तन
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण अध्याय 10
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण में संज्ञा का रूप परिवर्तन
व्याकरण संज्ञा का रूप परिवर्तन
संज्ञा का रूप परिवर्तन
कक्षा 7 हिंदी व्याकरण संज्ञा का रूप परिवर्तन अभ्यास