कक्षा 4 हिंदी व्याकरण अध्याय 17 मुहावरे

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 4 हिंदी व्याकरण पाठ 17 मुहावरे तथा उनके अर्थों का वाक्यों में प्रयोग सीबीएसई तथा स्टेट बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 के पाठ्यक्रम के अनुसार संशोधित रूप में यहाँ दिए गए हैं। मुहावरों का प्रयोग विद्यार्थी पिछली कक्षाओं में भी कर चुके हैं। यहाँ केवल उसे फिर से दोहराना तथा नए मुहावरे याद करना है। मुहावरों का सही तरीके से वाक्यों में प्रयोग करने से वाक्य की सुंदरता अधिक हो जाती है।

कक्षा 4 के लिए हिंदी व्याकरण अध्याय 17 मुहावरे

सीबीएसई समाधान ऐप

iconicon

मुहावरे

हिंदी भाषा में ऐसी शब्द योजना को मुहावरा कहा जाता है, जो अपने शब्द के प्रत्यक्ष अर्थ को छोड़कर किसी अन्य अर्थ को बताती है। ये मुहावरे आसपास की वस्तुओं या प्राणियों की विशेषताओं एवं विशेष गुणों को देखकर ही बनाए जाते हैं, जैसे: जब जोर-से भूख लगती है तब पेट में से ऐसी आवाज आती है, मानो पेट में चूहे दौड़ रहे हों।

मुहावरों का वाक्य में प्रयोग किया जाता है। वाक्य में प्रयुक्त होकर मुहावरे विशेष अर्थ देते हैं। इसके प्रयोग करने से बातचीत और रोचक हो जाती है।

कुछ मुहावरे तथा उनका वाक्य में प्रयोग:

मुहावराअर्थवाक्य
श्री गणेश करना कार्य आरंभ करनाउपयुक्त समय पर ही किसी कार्य का श्री गणेश करना चाहिए।
आँख का ताराबहुत प्यारानेहा अपनी माँ की आँखा का तारा है।
उल्लू बनानामूर्ख बनानाआयुष को उल्लू बनाना कठिन नहीं है।
नाक कटना इज्जत जानापुत्र् के चोरी करने से अजीत शर्मा की नाक कट गयी।
मुहावराअर्थवाक्य
लाल-पीला होना गुस्सा करनाअमन के दूसरी बार भी पेळल होने पर पिता जी बहुत लाल-पीले हुए।
दिन-रात एक करना मेहनत करनापरीक्षा में प्रथम आने के लिए रतन ने दिन-रात एक कर दिया।
चंपत होना भाग जानाचोर सारे जेवर और पैसे लेकर चंपत हो गया।
दाँत खट्‌टे करनाहरानायुद्‌धा में सैनिकों ने दुश्मन के दाँत खट्‌टे कर दिए।
मुहावराअर्थवाक्य
चार चाँद लगना इज्जत बढ़नाआयुष के डॉक्टर बनने से उसके परिवार को चार चाँद लग गए।
आँख में धूल झोंकना (धाोखा देनाचोर सबके सामने ही सिपाही की आँखों में धूल झोंककर भाग गया।
कान भरना चुगली करनारूपा की कान भरने की आदत शुरू से ही है।
गले का हार बहुत प्रियसंगीता आजकल राकेश के गले का हार बनी हुई है।
मुहावराअर्थवाक्य
दाल में काला शक होनापेड़ के पीछे से दो आदमी छुपकर देख रहे हैं, मुझे तो दाल में काला नजर आ रहा है।
कमर कसना तैयार होनाआयुष परीक्षा के लिए कमर कसकर बैठा है।
तलवे चाटनाचापलूसी करनारमेश तो हर समय अपने अफसर के तलवे चाटता रहता है।
र्इंट से र्इंट बजानायुद्ध करनालड़ाई में भारत को कमजोर मत समझो, समय आने पर वह एक-एक की र्इंट से र्इंट बजा देगा।

अन्य मुहावरे

मुहावरेअर्थ
टेड़ी खीरकठिन काम
पानी-पानी होनालज्जित होना
टाँग अड़ानारुकावट डालना
कान पर जूँ न रेंगनाबिलकुल असर न होना
मुहावरेअर्थ
आसमान पर सिर उठानाबहुत शोर करना
गले पड़ जानापीछे पड़ना
कान काटनाबहुत होशियार होना
माथा ठनकनाशक होना
मुहावरेअर्थ
उल्लू बनानामूर्ख बनाना
काम तमाम करनामार डालना
मक्खियाँ मारनाबेकार बैठना
बात बिगड़नाकाम बिगड़ जाना
मुहावरेअर्थ
बाएँ हाथ का खेलआसान काम
लोहे के चने चबानाबहुत कठिन काम करना।
कलेजा ठंडा होनाचैन पड़ना।

स्मरणीय तथ्य

1. मुहावरे विशेष कथन होते हैं।
2. ये वाक्य के हिस्सा होते हैं।
3. मुहावरों के प्रयोग से भाषा सुंदर, प्रभावशाली तथा सजीव हो उठती है।

मुहावरे किसे कहते हैं?

हिंदी भाषा में ऐसी शब्द योजना को मुहावरा कहा जाता है, जो अपने शब्द के प्रत्यक्ष अर्थ को छोड़कर किसी अन्य अर्थ को बताती है।

मुहावरों की भाषा में उपयोगिता पर अपने विचार बताएँ?

मुहावरों के प्रयोग से भाषा सुंदर, प्रभावशाली तथा सजीव हो उठती है।

दिए गए मुहावरों के सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से छांटकर लिखिए:

Q1

घी के दिए जलाना

[A]. खुशियाँ मनाना
[B]. रोशनी करना
[C]. धन का अपव्यय करना
[D]. दीवाली मनाना
Q2

आकाश सिर पर उठाना

[A]. कठिन काम करना
[B]. असंभव काम करना
[C]. बहुत शोर करना
[D]. किसी की बात न सुनना

मुहावरों को अर्थ से मिलाइए

स्तम्भ 1स्तम्भ 2
आँखे खुलनाबहुत परिश्रम करना
खून खोलनाबहुत मुश्किल काम करना
एड़ी-चोटी का जोर लगानाबेइज्जत होना
आसमान के तारे तोड़नासच्चाई जान जाना
इज्जत धूल में मिलनाबहुत गुस्सा करना

उत्तर:

स्तम्भ 1स्तम्भ 2
आँखे खुलनासच्चाई जान जाना
खून खोलनाबहुत गुस्सा करना
एड़ी-चोटी का जोर लगानाबहुत परिश्रम करना
आसमान के तारे तोड़नाबहुत मुश्किल काम करना
इज्जत धूल में मिलनाबेइज्जत होना

निम्नलिखित मुहावरों से वाक्य बनाइए

(क) आँख का तारा
(ख) टेड़ी खीर
(ग) दाल में काला
(घ) कमर कसना (तैयार होना)

उत्तर:
(क) आँख का तारा – राम अपने पिता दशरथ का आँख का तारा था।
(ख) टेड़ी खीर – आजकल मजदूरों से काम करवाना टेढ़ी खीर है।
(ग) दाल में काला – राजू की चुपी से लगता है कि डाल में कुछ काला है।
(घ) कमर कसना (तैयार होना) – भारतीय सेना दुश्मन से निपटने के लिए कमर कसकर खड़ी है।

अधूरे मुहावरों का मिलान करके पूरा लिखिए:
स्तम्भ 1स्तम्भ 2
कलेजा मुँहबैल होना।
कोल्हू काभाव पता चलना।
आटे-दाल कासाँप होना।
आस्तीन काको आना।
उत्तर:
स्तम्भ 1स्तम्भ 2
कलेजा मुँहको आना।
कोल्हू काबैल होना।
आटे-दाल काभाव पता चलना।
आस्तीन कासाँप होना।
कक्षा 4 हिंदी व्याकरण पाठ 17 मुहावरे
कक्षा 4 हिंदी व्याकरण मुहावरे
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 4 हिंदी व्याकरण पाठ 17
कक्षा 4 हिंदी व्याकरण मुहावरे
कक्षा 4 हिंदी व्याकरण पाठ 17 मुहावरे
कक्षा 4 हिंदी व्याकरण में मुहावरे
हिंदी व्याकरण में मुहावरे
कक्षा 4 हिंदी व्याकरण में मुहावरे के प्रयोग