एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 गणित अध्याय 8 करो मजे दस के साथ
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 गणित अध्याय 8 करो मजे – दस के साथ के अभ्यास के प्रश्नों के हल हिंदी और अंग्रेजी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यहाँ दिए गए हैं। कक्षा 2 गणित पाठ 8 के सवाल जवाब सरल भाषा में चरणबद्ध तरीके से समझाकर प्रस्तुत किए गए हैं ताकि छात्र इसे आसानी से समझ सकें।
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 गणित अध्याय 8
कक्षा 2 गणित अध्याय 8 करो मजे दस के साथ के प्रश्नों के हल
करो मज़े-दस के साथ
किसी भी रकम को दस-दस रूपये और सिक्कों में आँकने पर हमें रकम की पूरी जानकारी आसानी से समझ आ जाती है। यदि हमें 20 रूपये की किताब के लिए पैसे देने होंगे तो हमें 2 नोट 10 रूपये के देने होंगे। पानी की बोतल 32 रूपये की है तो दुकानदार को हम 3 नोट 10 के और 2 सिक्के 1 रूपये के देंगे। 55 रूपये की ड्राइंग पेंसिल के लिए हमें दुकानदार को 5 नोट 10 के और 5 सिक्के 1 रूपये के देने पड़ेंगे।
सिक्कों और रुपयों का जोड़
यहाँ कुछ सिक्के और रूपये के जोड़ को दिखाया हैं।
तीन नोट 10 = 30 रूपये
दो नोट 10 = 20 रूपये + एक रूपये के 3 सिक्के = 23 रूपये
एक रूपये के 10 सिक्के = 10 रूपये
दो नोट 10 रूपये + 6 सिक्के 1 रूपये के = 26 रूपये
चार नोट 10 रूपये + 5 सिक्के 1 रूपये के = 45 रूपये
किसी भी बड़ी संख्या को दो भागों में बाँटना
यहाँ दस के अनुपात को ध्यान में रखकर किसी भी बड़ी संख्या को दो हिस्सों में बाँटने के तरीकों को बताया गया है:
27 = 20 + 7
31 = 30 + 1
54 = 50 + 4
99 = 90 + 9
63 = 60 + 3
36 = 30 + 6
82 = 80 + 2
19 = 10 + 9
11 = 10 + 1
17 = 10 + 7
खेल खेल में गणित के हल
कर्मा और गेसर ने कड़ा फेंकने का खेल खेला। हर बड़ी लाल बिंदी के लिए 10 अंक और हरी बिंदी के लिए एक अंक मिलता है। दोनों के अंकों के आधार पर बिंदियों की संख्या का पता करने का तरीका निम्नलिखित है:
कर्मा को मिले 44 और 16 अंक
4 बड़ी लाल बिंदी + 4 हरी बिंदी = 44 अंक
1 बड़ी लाल बिंदी + 6 हरी बिंदी = 16 अंक
गेसर को मिले 13 और 32 अंक
1 बड़ी लाल बिंदी + 3 हरी बिंदी = 13 अंक
3 बड़ी लाल बिंदी + 2 हरी बिंदी = 32 अंक
बाँसुरीवाले ने एक चूहे के लिए 1 नीले रंग के कार्ड का उपयोग किया। दस चूहों के लिए उसने 1 पीले कार्ड को जेब में रखा। 80 चूहें होते ही उसकी जेब में 8 पीले कार्ड हो चुके थे। इस खेल को गणित की मदद से निम्नलिखित तरीके से समझ सकते हैं:
1 चूहे = 1 नीला कार्ड
10 चूहे = 1 पीला कार्ड
80 चूहे = 8 पीले कार्ड
(क) 23 चूहे = 2 पीले कार्ड और 3 नीले कार्ड
(ख) 47 चूहे = 4 पीले कार्ड और 7 नीले कार्ड
(ग) 55 चूहे = 5 पीले कार्ड और 5 नीले कार्ड
(घ) 63 चूहे = 6 पीले कार्ड और 3 नीले कार्ड
(ङ) 72 चूहे = 7 पीले कार्ड और 2 नीले कार्ड
(च) 80 चूहे = 8 पीले कार्ड
स्कूल का सफ़ाई दिवस
हमें अपने स्कूल को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। स्कूल के साथ साथ अपनी कक्षा तथा घर को भी स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए। इसलिए, हमारे स्कूल में प्रत्येक वर्ष स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। बच्चों को टीमों में बांटा जाता है और सभी टीमें कुशलता से अपने-अपने क्षेत्र की सफाई करती हैं। सर्वश्रेष्ट टीम को इनाम दिया जाता है।
हर एक टीम में दस बच्चें हैं। तो कुल टीमें निम्नलिखित तरह से बनाई जा सकती हैं:
कक्षा 1 में 53 बच्चें अर्थात 50 भाग 5 = 5 टीम बनेगी और 3 बच्चें बचेंगे।