एनसीईआरटी समाधान कक्षा 4 गणित अध्याय 7 जग मग जग मग
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 4 गणित अध्याय 7 जग मग जग मग के प्रश्न उत्तर, रिक्त स्थानों को भरना, मिलान तथा अन्य प्रश्नों के हल छात्र यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रश्नों को एनसीईआरटी पुस्तक 2024-25 के अनुसार संशोधित किया गया है। कक्षा 4 गणित के पाठ 7 में विद्यार्थी द्रव को मापना सीखते हैं। यदि द्रव अधिक हो तो लीटर या किलोलीटर में और यदि कम हो तो मिलीलीटर में मापना सीखते हैं।
कक्षा 4 गणित अध्याय 7 के लिए एनसीईआरटी समाधान
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 4 गणित अध्याय 7 जग मग, जग मग
जग मग, जग मग
प्रस्तुत पाठ में बन्नी और बन्नो की शादी की सालगिरह मना रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार वालों के आलावा अपने सभी दोस्तों को बुलाया। उन्होंने खाने में मज़ेदार ‘खीर’ बनाई। सभी जीव-जंतु दौड़ते-भागते, कूदते-फाँदते और रेंगते हुए पहुँचे। सभी जीव-जंतुओं ने खीर का मजा लिया। हाथी ने 50 लिटर खीर खाई। जिराफ़ ने 25 लीटर और गाय ने 12 लीटर खीर खाई। परंतु गिलहरी बोली मैं तो आधा लीटर खीर ही खा पाऊँगी। तभी मेंढक अपने नौ दोस्तों के साथ आ गया। हमें तो सिर्फ़ 100 मिलीलीटर ही चाहिए। तभी बिल्ली ने दस गिलास में 100 मिलीलीटर के हिसाब खीर डाल दी। इसके बाद 1000 चीटियाँ वहाँ आ गई। एक चींटी को केवल 1 मिलीलीटर खीर खानी थी। सभी चींटियों ने खीर पी ली। अब वे शादी की सालगिरह के मौके पर खुशी से नाचने-गाने लगे थे।
किसने कितना खाया
विचार करने योग्य बात – बच्चों क्या आप जानते है, 1 लीटर में कितने मिलीलीटर होते हैं। सभी मेंढकों और चीटियों ने कितनी खीर खाई।
1 लीटर = 1000 मिलीलीटर।
आधा लीटर = 500 मिलीलीटर होता हैं।
100 मिलीलीटर = 1000 मिलीलीटर = 1 लीटर होता हैं।
1 मिलीलीटर x 1000 = 1000 मिलीलीटर = 1 लीटर होता है।
इसका मतलब सभी मेंढकों ने मिलकर 1 लीटर खीर खाई।
1000 चींटियों ने 1 लीटर खीर खाई।
रामू की माप की बोतल
रामू ने नारियल के तेल की एक खाली बोतल ली। उसने 250 ml के अनुसार उस पर निशान बनाए। इसे उसने अपनी बोतल को माप दिया ताकि वह जान जाए, कि बोतल में कितना पानी है।
विचार करने योग्य बात
बच्चों क्या आप जानते हैं, तरल वस्तुओं को मापने के लिए ml इकाई का उपयोग किया जाता हैं।
अपने इसी माप के लिए रामू ने अपनी बोतल पर माप का निशान बनाया था।
नीतू अस्पताल में
नीतू को पाँच दिनों तक 3 इंजेक्सन प्रतिदिन लगेंगे। एक इंजेक्शन से 5 ml दवाई नीतू के शरीर में पहुँचाई जाएँगी।
विचार करने योग्य बात – बच्चों क्या आप बता सकते हो, कि नीतू के शरीर में कुल कितनी दवाई पहुँचाई गई।
= 15 एक दिन।
5 15 = 75 दवाई नीतू इंजेक्शन द्वारा दी गई।
इसी प्रकार हम बहुत सी तरल वस्तुओं को माप सकते हैं।