कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 26 विराम चिह्न

कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 26 विराम चिह्न के अनुप्रयोग और अभ्यास के प्रश्न उत्तर राजकीय तथा सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित रूप में यहाँ दिए गए हैं। हिंदी व्याकरण में विराम चिन्हों को विस्तार से समझने के लिए छात्र-छात्राएँ यहाँ दी गई अभ्यास पुस्तिका का उपयोग कर सकते हैं।

विराम चिह्न

भाषा के लिखित रूप में रुकने अथवा विराम देने के लिए जिन संकेत चिह्नों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें विराम-चिह्न कहते हैं।
‘विराम’ का अर्थ है- ‘रुकना’ या ‘ठहरना’। जहाँ जीवन में एक ओर गतिशीलता आवश्यक है, वहीं दूसरी ओर ठहराव भी। भाषा में भी यह गुण होता है। उसे भी ठहराव की या रुकने की आवश्यकता होती है यदि भाषा को बिना रुके बोलते जाएँ तो भाषा भी अटपटी और अर्थहीन हो जाएगी। भाषा में भी विराम अर्थात् ठहराव का अपना महत्त्व है। मौखिक रूप से अपनी बात बोलने के लिए हम कहीं अधिक देर के लिए रुकते हैं और लिखित भाषा में इसे दर्शाने के लिए चिह्नों का प्रयोग करते हैं। यही चिह्न विराम-चिह्न कहलाते हैं।

विराम चिह्न के प्रकार

हिंदी में प्रचलित प्रमुख विराम-चिह्न निम्नलिखित हैं:
पूर्ण विराम (।)
इस चिह्न का प्रयोग प्रश्नवाचक और विस्मयसूचक वाक्यों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाक्यों के अंत में किया जाता है।
उदाहरण:
(क) श्याम स्कूल से आ रहा है।
(ख) वह छत से गिर गया।

अर्ध विराम (;)

जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम देर तक रुकना हो तब अर्धविराम का उपयोग किया जाता है।
उदाहरण:
(क) भाषा मनुष्य का विकास करती है; उसे सजीव बनाती है; मानव को मानव बनाती है।
(ख) गाँधी जी नहीं रहे; वे तो अमर हो गए।

अल्पविराम (,)

जहाँ पर अर्धविराम की तुलना में और कम देर रुकना हो तो अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है। इस चिह्न का प्रयोग निम्नलिखित परिस्थितियों में किया जाता है।
उदाहरण:
(क) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गए।
(ख) मोहन, तुम वहाँ पहुँचो।
(ग) जैसा कोई करेगा, वैसा भरेगा।

प्रश्नसूचक चिह्न (?)

प्रश्नसूचक चिह्न (?) का प्रयोग प्रश्नसूचक वाक्यों के अंत में किया जाता है।
उदाहरण:
(क) श्याम कहाँ जा रहे हो?
(ख) तुम्हारा क्या नाम है?

विस्मयादिसूचक चिह्न (!)

विस्मय, घृणा, शोक, हर्ष या आश्चर्य का भाव प्रकट करने के लिए या संबोधन के लिए विस्मयादिसूचक चिह्न (!) का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण:
(क) वाह! क्या खूब खबर सुनाई आपने।
(ख) हाय! बेचारा मारा गया।

कक्षा 6 हिंदी व्याकरण विराम चिह्न
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 26 विराम चिह्न के प्रकार
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 26 विराम चिह्न के नियम
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण विराम चिह्न के प्रकार
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण विराम चिह्न के नियम
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण विराम चिह्न अभ्यास