कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 14 उपसर्ग

कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 14 उपसर्ग के प्रकार तथा उनके अनुप्रयोग शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित रूप में यहाँ पर दिए गए हैं। छठी कक्षा के छात्र हिंदी व्याकरण के पाठ 14 में उपसर्ग के प्रयोगों के बारे में सीखेंगें। इसके माध्यम से वे उचित उपसर्ग को शब्दों में लगाकर उनके अर्थ को समझ पाएंगे।

उपसर्ग

ऐसे शब्दांश जो किसी शब्द के पूर्व जुड़ कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं या उसके अर्थ में विशेषता ला देते हैं।
उपसर्ग के प्रकार
हिन्दी में पाँच प्रकार के उपसर्गों का प्रयोग किया जाता है:-
1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. अरबी-फ़ारसी या उर्दू के उपसर्ग
4. अंग्रेजी के उपसर्ग
5. उपसर्ग की तरह प्रयोग किए जाने वाले संस्कृत के कुछ अव्यय

संस्कृत के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
सुअच्छासुकर्म, सुशिक्षित, सुगम
प्रअधिकप्रबल, प्रगति, प्रयत्न
परापीछेपराजय, पराक्रम, पराभव
अपबुराअपमान, अपयश, अपकीर्ति
सम्उत्तमसंपूर्ण, संयोग, संवाद
अनुपीछेअनुसार, अनुचर, अनुकरण

अभ्यास के लिए उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
अवहीननीच अवगुण, अवनति, अवज्ञा
निस्रहितनिस्सार, निस्वार्थ, निश्चल
उपनिकटउपवन, उपमंत्री, उपहार
दुस्बुरादुस्साहस, दुस्साधय, दुष्ट
निर्बिनानिर्जन, निर्गुण, निर्दय
दुर्बुराकठिन दुर्गम, दुर्जन, दुर्लभ

हिंदी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द
अभावअजर, अमर, अप्रसन्न
अनरहितअनबन, अनजान, अनमोल
अधाआधााअधामरा, अधापका, अधाखिला
रहितऔगुण, औतार, औघट
कुबुराकुरूप, कुकर्म, कुचाल
सुअच्छासुरूप, सुडौल, सुअवसर
उपसर्गअर्थ – शब्द
साथ – सरस, सबल, सशक्त
निरहित – निडर, निहत्था, निठल्ला
दुबुरा – दुबला, दुराचार, दुराग्रह
भरपूरा – भरपूर, भरपेट, भरकर
परदूसरी – पीढ़ी का परदादा, परपोता, परनाना
उनएक कम – उनतीस, उनसठ, उनतालीस
अरबी और फ़ारसी के उपसर्ग
उपसर्गअर्थशब्द
साथबनाम, बदौलत
बदबुराबदनाम, बदतमीज, बदसूरत
बेरहितबेचैन, बेईमान
हमसाथहमसाया, हमराज
हरप्रतिहरएक, हररोज
गैरनिषेधगैरजिम्मेदार, गैरहाजिर
अंग्रेजी के उपसर्ग
उपसर्गअर्थशब्द
हैडमुख्यहैड मास्टर, हैड क्लर्क
चीफ़प्रमुखचीफ़ मिनिस्टर, चीफ़ इंजीनियर
जनरलप्रधाानजनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
वाइससहायकवाइस प्रेसीडेंट, वाइस चांसलर
सबअधाीननीचे सब-जज, सब-कमेटी
डिप्टीसहायकडिप्टी-कलक्टर, डिप्टी-मिनिस्टर
उपसर्गअर्थ – शब्द
कमथोड़ा – कमजोर, कमउम्र
खुशअच्छा – खुशबू, खुशदिल
नानिषेधा – नाराज, नालायक
लारहित – लाचार, लापरवाह
दरमें – दरअसल, दरहकीकत
सरमुख्य – सरकार, सरदार
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 14 उपसर्ग
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण उपसर्ग
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 14 उपसर्ग के भेद
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण अध्याय 14 उपसर्ग के अनुप्रयोग
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण पाठ 14 अभ्यास पुस्तिका उपसर्ग
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण उपसर्ग अभ्यास
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण उपसर्ग के उदाहरण
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण उपसर्ग के प्रश्न
कक्षा 6 हिंदी व्याकरण उपसर्ग के नोट्स