एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 8 सस्ते का चक्कर
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 8 सस्ते का चक्कर के सवाल जवाब अभ्यास के प्रश्न उत्तर सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए यहाँ दिए गए हैं। कक्षा 8 दूर्वा के पाठ 8 सस्ते का चक्कर एकांकी सभी बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। एकांकी में एक बालक सस्ती लोलिपॉप के चक्कर में बदमाशों के चंगुल में फँस जाता है। जिसे उसी का दोस्त बड़ी चतुराई और बहादुरी से बचाता है।
कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 8 सस्ते का चक्कर के प्रश्न उत्तर
नरेंद्र के सारे पैसे क्यों खत्म हो गए?
चूरन, चुस्की और आइस्क्रीम को लेने में नरेन्द्र के सारे पैसे खत्म हो गए।
“नरेंद्र जरा शरारती है न इसी से डर लग रहा है।“
(क) नरेंद्र की माँ रेखा अजय की माँ से ऐसा क्यों कहती है?
(ख) नरेंद्र में ऐसा कौन-सा गुण होता जिससे उसकी माँ नहीं डरती और अजय की माँ से यह नहीं कहती कि नरेंद्र जरा शरारती है।
(ग) “घबराइए नहीं, रेखा जी-देखिए मेरा बेटा भी तो है लेकिन अजय पर तो मुझे पूरा विश्वास है”, अजय की माँ नरेंद्र की माँ से ऐसा क्यों कहती है?
उत्तर:
(क) काफी देर हो गयी थी तथा नरेंद्र एवं अजय स्कूल से घर नहीं पहुँचे थे। नरेंद्र की माँ रेखा अजय की माँ से ऐसा इसलिए कहती है क्योंकि नरेंद्र के शरारती स्वभाव के कारण उसे नरेंद्र पर भरोसा नहीं था।
(ख) नरेंद्र का चंचल और शरारती होना ही उसकी माँ के लिए परेशानी का सबब है। इसलिए वह अजय की माँ से कहती है कि नरेंद्र जरा शरारती है।
(ग) अजय की माँ नरेंद्र की माँ से ऐसा इसलिए कहती है क्योंकि अजय भी अभी तक घर नहीं पहुँचा था। हो सकता है दोनों स्कूल में ड्रामें की प्रैक्टिस कर रहे हों।
अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?
अजय ने नरेन्द्र को समझाते हुए कहा कि लाली पॉप बेचने वाला या तो कहीं से इसे चुराकर लाया है या ये खराब है तभी इतनी सस्ती बेच रहा है।
पढ़ने-लिखने या अन्य काम करने के लिए भी अच्छे स्वास्थ्य का होना जरूरी है। इसलिए लोग सैर-सपाटा और खेल-तमाशे पर भी ध्यान देते हैं।
अब तुम बताओ कि
(क) तुम या तुम्हारे दोस्त सैर-सपाटे के लिए क्या-क्या करते हैं?
(ख) तुमने अब तक जिन-जिन खेल-तमाशों में भाग लिया है या उसे देखा है, उसकी सूची बनाओ।
उत्तर:
(क) मैं और मेरे दोस्त छुट्टी के दिन सुबह-सुबह सैर-सपाटे के लिए निकलते हैं।
(ख) छात्र इस प्रश्न का उत्तर स्वयं लिखें। अब तक आपने जिन-जिन खेल-तमाशों में भाग लिया है या उसे देखा है, उसकी सूची बनाओ।
अजय के अन्य दोस्तों ने नरेंद्र के बारे में क्या कहा और क्यों?
अजय के अन्य दोस्तों अजय से नरेंद्र के बारे में समझाते हुए कहा कि वह अच्छा लड़का नहीं है। वह क्लास में भी नहीं आता है और उसे बाहर का खाने की आदत भी है।
“मैने सोचा मम्मी तो रोज मुझे चाय-नाश्ता कराती है, आज मैं घर जल्दी पहुँचकर उसे चाय बनाकर पिलाऊँ।“
ऊपर के वाक्य को पढ़ो और बताओ कि-
(क) क्या तुम चाय बनाना जानते हो? और क्या-क्या बनाना जानते हो?
(ख) अगर तुम अपने खाने-पीने की कोई भी चीज बनाना नहीं जानते तो तुम्हें जो चीज सबसे अधिक पसंद हो, उसको बनाना सीखो और उसकी विधि को लिखकर बताओ।
उत्तर:
(क) हाँ, मुझे चाय बनानी आती है।
(ख) छात्र अपने पसंद की खाने की चीज को बनाना सीखे तथा उसके बनाने की विधि भी लिखे।
क्या होता अगर नरेंद्र के पास फीस के पैसे न होते?
अगर नरेन्द्र के पास पैसे ना होते तो वह लॉलीपाप वाले के पास नहीं जाता।
क्या होता अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लॉलीपाप लेना बिल्कुल ठीक नहीं।
अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता तो न ही वह बदमाशों के झांसे में आता और न हीं उसका अपहरण होता।
क्या होता अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?
अगर अजय तीसरे लडके की यह बात मान लेता तो न ही वह नरेन्द्र से मिलता और न ही बदमाश पकड़े जाते वे भाग जाते।
क्या होता अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?
अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती तो नरेन्द्र के लोलिपॉप वाले के पीछे जाने की बात उसे पता ही न चलती और वह उसे बचा नहीं पाता।
नीचे तालिका दी गई है। पता करो कि खाने की उन चीजों में कौन से पोषक तत्व होते हैं। उसे तालिका में लिखो।
क्रम सं. खाने की चीजें पोषक तत्व
(क) पालक ——————-
(ख) गाजर ——————–
(ग) दूध ——————–
(घ) संतरा ——————–
(घ) दालें ——————–
उत्तर:
क्रम सं. खाने की चीजें पोषक तत्व
(क) पालक आयरन, पोटेशियम, मैग्नेशियम, विटामिन C, B6 आदि
(ख) गाजर विटामिन A, बीटा कैरोटीन, विटा.-C, K, फाइबर आदि
(ग) दूध प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, वीटा. A, D, K, E आदि
(घ) संतरा वीटा. C, A, B, एमिनो एसिड, खनिज एवं लवण आदि
(घ) दालें प्रोटीन, विटा. B, खनिज एवं लवण