एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 3 चिठ्ठियों में यूरोप
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 3 चिठ्ठियों में यूरोप के प्रश्न उत्तर सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित रूप में यहाँ दिए हैं। कक्षा 8 दूर्वा के पाठ 3 चिठ्ठियों में यूरोप में एक पिता यूरोप यानी युगोस्लाविया से अपने बच्चों को पत्र लिखता है। लेखक अपने पत्र में वहाँ के मौसम, पेड़-पौधे, और खाने-पीने की चीजों के बारे में लिखता है। वह नेविसाद शहर में डेन्यूब नदी के किनारे बने होटल में ठहरा हुआ है।
कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 3 चिठ्ठियों में यूरोप के प्रश्न उत्तर
इस पत्र का लेखक किस शहर/देश की यात्रा पर गया था?
इस पत्र का लेखक यूगोस्लाविया (यूरोप) की यात्रा पर गया था।
पेड़-पौधों के नाम: इस पत्र में लेखक ने अलग-अलग तरह के पेड़-पौधों का जिक्र किया है। पता लगाओ, वे कौन से पेड़-पौधे हो सकते हैं। इस काम के लिए तुम अपने अध्यापकों, अपने साथियों, पुस्तकालय या अन्य साथियों की भी सहायता ले सकते हो।
जिसे नए साल पर लगाते/सजाते हैं।
क्रिसमस ट्री
सफे़द कुमुदनी जैसा नीला-बैंगनी फूल।
फ्लाक्स
लाल और पीले फूल वाले पौधे गुलाब, सूरजमुखी, कनेर।
गुलाब
उस देश में कौन-कौन से खेल-खेले जाते हैं? वहाँ कौन-सा खेल सबसे अधिक लोकप्रिय है?
यहाँ पर फुटबाल, स्केटिंग और टेबल टेनिस खेल खेले जाते हैं यहाँ का सबसे लोकप्रिय खेल स्केटिंग है।
उस देश के कुछ खाद्य पदार्थों के नाम बताओ।
यहाँ के कुछ मुख्य खाद्य पदार्थ जैसे योगर्ट आइसक्रीम कप जैसा, रोज सूप, सफेद सेम जैसी लंबी और पतली बीन, कभी-कभी चावल स्ट्यू यानी करी के साथ खाने के लिए, खट्टी बेरी के गूदे से भरी मिठाई या सेवइयों का सूप और ब्रेड बटर, ऑमलेट, जेली आदि।
लेखक ने यह क्यों कहा कि अच्छे से रहना ताकि माँ को तकलीफ न हो?
लेखक ने यह इसलिए कहा कि उसकी अनुपस्थिति में बच्चे माँ को तंग न करें।
पत्रों के माध्यम: (क) “तुम लोग गौतम से एरोग्राम मँगाकर हमको चिट्ठी लिखना।“
ऊपर के वाक्य पर ध्यान दो और किसी डाकघर में जाकर पता करो कि ‘एरोग्राम’ किसे कहते हैं। साथ ही यह भी पता करो कि पत्र भेजने के लिए वहाँ कौन-कौन से साधन उपलब्ध हैं?
(ख) आधुनिक तकनीक द्वारा भेजे जाने वाले पत्रें के बारे में भी जानकारी प्राप्त करो। जैसे-ई-मेल, फैक्स आदि।
यह कार्यात्मक प्रश्न अतः छात्र डाकखाने, इन्टरनेट कैफे जाकर जानकारी एकत्र करें।