एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 1 गुड़िया

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 1 गुड़िया के प्रश्न उत्तर तथा अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के लिए सत्र 2024-25 के अनुसार यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा 8 दूर्वा के पाठ 1 गुड़िया कविता में विद्यार्थी मेले से लायी गई सुन्दर सी गुड़िया के बारे में पढेंगे जिसे एक बुढ़िया कोने पर बैठकर बेच रही थी। इस गुड़िया की खासियत है कि यह आँखें खोल और बंद भी कर सकती है। इस सलोनी गुड़िया की सुनहरी चुनरी सितारों से जड़ी हुई है। इसकी आँखें काली-काली हैं जो मन को मोहने वाली हैं।

गुड़िया को कौन, कहाँ से और क्यों लाया है?

कवि गुड़िया को लेकर आया था। मेले में एक बुढ़िया उसे बेच रही थी। कवि को वह गुड़िया अच्छी लगी और उसने वह गुड़िया मोल भाव करके उससे खरीद ली।

मोल-भाव करके लाया हूँ। ठोक-बजाकर देख लिया। अगर तुम्हें अपने लिए कोई खिलौना खरीदना हो तो तुम कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखोगे?
अगर मुझे कोई खिलौना खरीदना पड़े तो मैं उसके बारे में अच्छी तरह पड़ताल करूंगा उसके गुण जानूंगा उसके बाद मोल-भाव करके उसे खरीदूंगा।

कविता में जिस गुड़िया की चर्चा है वह कैसी है?

कविता में चर्चित गुड़िया बहुत प्यारी है वह अपनी आँखें खोल सकती है, पिया-पिया बोल सकती है। उसकी काली-काली आँखें हैं वह सितारों से जड़ी चुनरी पहने हैं वह बहुत सुन्दर लग रही है।

कवि ने अपनी गुड़िया के बारे में अनेक बातें बताई हैं। उनमें से कोई दो बातें लिखो।

कवि ने अपनी गुड़िया के बारें में यह बताया है कि यह आँखें मूंद सकती है, पिया-पिया बोल सकती है इसने लाल रंग की चुनरी पहनी है यह बहुत सुन्दर है इसे मैं अपनी अलमारी में सजाकर रखूंगा।

तुम्हारे घर की बोली में इन शब्दों को क्या कहते हैं?

(क) गुड़िया
(ख) फुलवारी
(ग) नुक्कड़
(घ) चुनरी
उत्तर:
(क) गुड्डी/गुड्डा
(ख) बगिया
(ग) किनारा
(घ) दुपट्टा

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 1 गुड़िया
कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 1 गुड़िया
कक्षा 8 हिंदी दूर्वा अध्याय 1 गुड़िया के प्रश्न उत्तर