एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी वसंत अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊं

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी वसंत अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊं के प्रश्नों के उत्तर तथा अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के लिए सत्र 2024-25 के लिए यहाँ दिए गए हैं। कक्षा 6 हिदी के छात्र वसंत के पाठ 11 में परिवार में सबसे छोटे होने के लाभों के बारे में विस्तार से जानेगें। दिए गए विडियो समाधान में भी पाठ को सरल भाषा में समझाया गया है।

कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?

अक्सर देखा गया है कि घर के सबसे छोटे सदस्य को घर में सबसे ज्यादा प्यार दुलार मिलता है और माँ तो सदा ही उसके साथ रहती है। इसीलिए बच्ची की भी यही इच्छा है कि वह घर में सबसे छोटी बनी रहे।

कविता में छोटी बच्ची ने बड़ी होकर क्या खोने की मंशा जताई है?
कविता में छोटी बच्ची ने बड़ी होकर माँ के स्नेह, प्रेम, और उसकी ममता को खोने की मंशा जताई है। बच्चों के बड़े होते ही माँ का साथ कम होने लगता है। माँ बच्चें से अपना हाथ छुड़ाने के लिए खिलौने का सहारा लेती है। फ़िर कौन उसे परियों की कहानी सुनाएगा, कौन उसके लिए लोरियाँ गाएगा, कौन माँ के आंचल की छाया करेगा, जिसके आँचल में वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।

कविता में ‘ऐसी बड़ी न होउँ मैं’ क्यों कहा गया है? क्या तुम भी हमेशा छोट बने रहना पसंद करोगे?

जैसे -जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं वे अपनी माँ से दूर होते चले जाते हैं। इसीलिए बालिका कहती है कि ऐसी भी बड़ी न हो जाऊं कि अपनी माँ से ही दूर हो जाऊं।

कविता में छोटी बच्ची क्यों सबसे छोटी बनी रहना चाहती है?
कविता में छोटी बच्ची माँ के प्यार, दुलार और माँ की ममता को न खोने के लिए सदा सबसे छोटी बच्ची बनी रहना चाहती है। वह सोचती थी कि बड़े होते ही कौन उसे गोद में लेगा, कौन उसे अपने आँचल में स्थान देगा, कौन उसके खाने, सोने और उसकी देखभाल का ध्यान रखेगा।

आशय स्पष्ट करो

हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात!
उत्तर:
इसका आशय है कि बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो माँ से भी दूरी बढ़ने लगती है। इसीलिए बालिका कहती है कि जब हम बड़े हो जाते हैं तो माँ हमारा हाथ पकड़े हुए सदा हमारे साथ नहीं घूमती है।

कविता में बड़े होने के किन नुकसानों के बारे में बताया गया हैं?
कविता में बड़े होने के नुकसानों के बारे में बताया गया है। जैसे – बड़े होते ही माँ भी बच्चें की परवाह कम करती है। स्वयं अपने काम करने पड़ते हैं। माँ के बगैर सभी काम करने की आदत डालनी पड़ती है। माँ की लोरियाँ, दुलार और माँ का प्यार छूटने लगता है। माँ की छत्र-छाया दूर होने लगती है।

अपने छुटपन में बच्चे अपनी माँ के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियाँ बताई गई हैं?

इस कविता में नजदीकी की बहुत सी स्थितियाँ बताई गई हैं जैसे – गोदी में सोना, आँचल पकड़कर घूमना, माँ से नहाना, परियों की कहानी सुनना आदि ऐसे पल है जिस समय बच्चा अपनी माँ के बहुत नजदीक होता है।

कविता में छोटे होने के कौन-कौन से फ़ायदों के बारे में बताया गया हैं?
कविता में छोटे होने से बहुत से फ़ायदों के बारे में बताया गया हैं जैसे- माँ की गोद में सोने का, माँ के आँचल में रहने के साथ खेलने की छुट मिलती है। माँ के होते किसी का कोई डर नहीं होता, निर्भय बने रहते है, माँ के साथ घुमने फ़िरने, माँ के हाथों खाना खाने, लोरियां सुनने और उसकी छत्र-छाया में रहने के फ़ायदे मिलते हैं।

तुम्हारी माँ तुम लोगों के लिए क्या-क्या काम करती है?

हमारी माँ हम लोगों के लिए बहुत से काम करती है। जैसे हमारे लिए खाना बनाना, हमारे कपड़े धोना, स्कूल के लिए तैयार करना, हमारे साथ खेलना आदि।

यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है?
यह इसलिए कहा गया है क्योंकि जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तब वे अपना काम खुद करने लगते हैं। तब ऐसा लगता है कि माँ ने हमारे साथ छल किया है।

उन क्रियाओं को गिनाओ जो इस कविता में माँ अपनी छोटी बच्ची या बच्चे के लिए करती है।
माँ अपने छोटे बच्चे को नहलाती है, उसके बाल बनाती है, उसको साफ-सुथरे कपड़े पहनाती है, उसको दूध पिलाती है, उसके साथ खेलती है, उसको नई-नई चीजें बनाकर खिलाती है आदि।

कक्षा 6 हिंदी वसंत अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊं
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी अध्याय 11 मैं सबसे छोटी होऊं