एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी वसंत अध्याय 6 ऐसे ऐसे

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी वसंत अध्याय 6 ऐसे – ऐसे के सभी प्रश्न उत्तर तथा अभ्यास के अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 6 हिंदी पाठ 6 के समाधान की पीडीएफ तथा विडियो दोनों ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इसे अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं।

मोहन स्कूल क्यों नहीं जाना चाहता था?

मोहन ने स्कूल की एक महीने की छुट्टियों में खूब मौज़ उड़ाई थी। उसने अपने स्कूल काम भी पूरा नहीं किया। उसे डर था कि स्कूल में मार पड़ेगी। उसी से बचने के लिए मोहन स्कूल नहीं जाना चाहता था।

माँ मोहन के ‘ऐसे-ऐसे’ कहने पर क्यों घबरा रही थी?

मोहन पेट में दर्द का बहाना कर रहा था। इसीलिए माँ के बार-बार पूछने पर भी वह केवल ऐसे-ऐसे ही कह रहा था। मोहन की बेचैनी को देखकर माँ घबरा रही थी। उसे मोहन का चेहरा भी पीला पड़ता नजर आ रहा था।

ऐसे कौन-कौन से बहाने होते हैं जिन्हें मास्टर जी एक ही बार में सुनकर समझ जाते हैं? ऐसे कुछ बहानों के बारे में लिखो।

ऐसे बहुत से बहाने होते हैं जिन्हें देखकर मास्टर जी समझ जाते हैं कि बच्चा बहाने बना रहा है। जैसे पेट दर्द, सिर दर्द, लूज मोशन, माता या पिता की खराब तबियत का बहाना या बस छूट जाना आदि।

मोहन ने स्कूल न जाने के लिए क्या किया था?
मोहन ने स्कूल न जाने के लिए एक तरकीब लगाई थी। उसने पेट में ‘ऐसे-ऐसे’ का दर्द का बहाना किया था।

मोहन की माँ और पड़ोसिन के बीच मोहन के पेट दर्द को लेकर क्या बातचीत हुई?

जब मोहन की तबीयत जानने के लिए पड़ोसिन आई तो मोहन की माँ ने कहा, “आओ रामू की काकी। पता नहीं कैसा दर्द है, ऐसे-ऐसे नाम की बीमारी का नाम ले रहा है”। दोनों को लगा ज़रूर यह कोई नई बीमारी है। दोनों कहने लगी रोज़ाना ही कोई न कोई नहीं बीमारी निकल आती है। उन्हें लगा ज़रूर “ऐसे-ऐसे” नाम की यह नई बीमारी आई होगी।

मास्टर जी ने मोहन की बीमारी के बारे में मोहन की माँ से क्या कहा?

मोहन की बीमारी की बात सुनकर जब मास्टर जी उसके घर गए तो वे समझ गए की मोहन के पेट में ‘ऐसे-ऐसे वाला दर्द क्यों हो रहा है। इसलिए मोहन से कहा, “बेशक कल स्कूल मत आना और स्कूल का काम कल तक पूरा कर लेना”। मास्टर जी ने बताया “मोहन के पेट का दर्द स्कूल के काम को लेकर था। डर की कोई बात नहीं है”। यह सुनकर सब हँसने लगे, मोहन भी।

डॉक्टर ने मोहन के पेट दर्द के बारे में क्या बताया?
डॉक्टर ने मोहन के पेट दर्द को बदहज़मी और कब्ज़ का दर्द बताया था।

वैध जी ने मोहन का पेट और जीभ देखकर क्या कहा?
वैध जी ने मोहन की नाड़ी देखकर कहा कि “कब्ज़ है जिससे पेट साफ़ नहीं हुआ। मल रुक जाने के कारण पेट में वायु बढ़ गई है”।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी अध्याय 6 ऐसे ऐसे
कक्षा 6 हिंदी वसंत अध्याय 6 ऐसे ऐसे