एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी दूर्वा पाठ 8 रुमाल

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी दूर्वा पाठ 8 रुमाल के प्रश्न उत्तर तथा रु वर्ण से बनने वाले प्रश्नों पर आधारिक अभ्यास के लिए प्रश्न उत्तर सत्र 2024-25 के लिए यहाँ दिए गए हैं। कक्षा 6 हिंदी अध्याय 8 पुस्तक दूर्वा के प्रश्न उत्तर तथा अतिरिक्त प्रश्नों के समाधान सीबीएसई के साथ-साथ राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए भी उपयोगी हैं।

वर्णों “ऋ, मृ, रू, तु, रु” का उपयोग करते हुए शब्दों की पहचान कैसे करेंगे?

इन सभी वर्णों और मात्राओं नोटबुक में लिखकर और बोल-बोल कर पढ़ने से इसका अभ्यास किया जा सकता है। इसको अध्यापक द्वारा श्यामपट की मदद से भी पहचान कराई जा सकती है। श्यामपट पर शब्द लिखकर कुछ बच्चों को बुलाकर उनसे संबंधित चित्र भी बनवाएँ जा सकते हैं।

कक्षा 6 हिंदी ऐप

iconicon

‘रू’ वर्ण से बनने वाले पाँच शब्द लिखो?

‘रू’ वर्ण से बनने वाले पाँच शब्द निम्नलिखित हैं।
जैसे: रुमाल, रुपया, रुई, गुरुनाथ, पुरुराज और तरुण आदि।

पाँच वर्णों “ऋ, मृ, रू, तु, रु” से बनने वाले शब्दों की पहचान विद्यार्थियों कैसे करेंगे?

पाँच वर्णों “ऋ, मृ, रू, तु, रु” से बनने वाले शब्दों की पहचान के लिए विद्यार्थियों को इन वर्णों से बनने वाले शब्दों के लगातार अभ्यास की आवश्यकता है। वे चाहें तो इन शब्दों के मिलान प्रश्न का कार्य भी करना चाहिए। शब्दों और चित्रों की मदद से मिलान का खेल खेलकर विद्यार्थियों को खिलाया जा सकता है। जिससे इन वर्णों से बनने वाले शब्दों की पहचान करना असान हो जाता है।

मौखिक बातचीत के द्वारा “ऋ, मृ, रू, तु, रु” आदि वर्णों से बनने वाले शब्दों से विद्यार्थियों को हम क्या शिक्षा दे सकते हैं?

“ऋ, मृ, रू, तु, रु” आदि वर्णों से बनने वाले शब्द, वाक्य, वस्तु और नाम आदि को आधार बनाकर मौखिक बातचीत की जा सकती हैं। इससे विद्यार्थियों को इन वर्णों से बनने वाले अनेकों शब्दों की जानकारी के साथ बहुत से नए शब्द और वाक्यों की जानकारी मिलती है। जैसे- रुमाल को आधार बनाकर बहुत सी बातों की जानकारी मिलती हैं। बच्चों से बड़ों तक को रुमाल की आवश्यकता होती है। रुमाल का उपयोग अनेकों कार्यो में होता है। रुमाल को किसी भी कपड़े से बनाया जा सकता है। रुमाल का उपयोग धूप से बचने के लिए भी किया जाता है। रुमाल का उपयोग गर्मी में पसीना पोछने के लिए लिया जाता है। आज रुमाल एक अहम भूमिका के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

रिक्त-स्थान विधि का उपयोग करके विद्यार्थियों की योग्यता का विस्तार कैसे किया जा सकता हैं?

रिक्त-स्थान विधि का उपयोग विद्यार्थियों को वाक्य पूरा करने, वाक्य बनाने और वाक्यों से जुड़ी अनेकों जानकारियों को सिखाने के लिए किया जा सकता हैं। जैसे: रुमाल का इस्तेमाल आज एक अहम ______ बन गई है। (वस्तु, कीमती, ज़रूरत)। विद्यार्थियों को सही शब्द चुनने और वाक्य को पूरा करने का कार्य दिया जा सकता है।

‘रुमाल’ शब्द को आधार बनाकर वाक्य बनाए जिसे रिक्त-स्थान में उपयोग किया जा सके?
‘रुमाल’ को आधार बनाकर कुछ वाक्य नीचे दिए गए हैं।
जैसे:
छोटे से लेकर बड़े तक रुमाल की __________ को समझते हैं।
किसी भी कपड़े से रुमाल का __________ किया जा सकता है।
बाज़ार में हमें हर-प्रकार के __________ के रुमाल मिल जाते हैं।
रुमाल का इस्तेमाल __________ से बचने के लिए किया जाता है।
बच्चे अपनी पसंद के अनुसार रुमाल का __________ करते हैं।
रुमाल के आकार __________ होते हैं।
यहाँ रिक्त-स्थानों में (छोटे-बड़े, चयन, ज़रूरत, निर्माण, रंगों, गर्मी) आदि शब्दों का उपयोग करके वाक्यों को पूरा किया जा सकता है।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 हिंदी दूर्वा पाठ 8 रुमाल
कक्षा 6 हिंदी दूर्वा पाठ 8 रुमाल