एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 कब आऊँ

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 कब आऊँ के प्रश्न उत्तर तथा अभ्यास पर आधारित अतिरिक्त प्रश्न उत्तर सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए पीडीएफ में यहाँ से डाउनलोड करें। तिवारी अकादमी पर सभी समाधान निशुल्क हैं और किसी पंजीकरण की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है। कक्षा 3 हिंदी के पाठ 9 में हम देखते हैं कि किस तरह से अपनी चतुराई से अवंती ने सेठ के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बच्चों के लिए यह कहानी मनोरंजन के साथ साथ सबक का पाठ भी पढ़ाती है।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9

कक्षा 3 सीबीएसई समाधान ऐप

iconicon

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9: कहानी का सारांश

इस कहानी का आशय है जो दूसरे को फंसाने की कोशिश करता है वह स्वयं फंस जाता हैI अवन्ती ने एक छोटी सी रंगाई की दुकान खोली और गाँव वालों के कपड़ो की रंगाई करने लगाI अवन्ती का काम अच्छा था इसलिए दुकान अच्छी चलने लगी तथा लोग भी उसके काम की प्रशंसा करते थेI

अवन्ती की प्रशंसा सुनकर एक सेठ जी को ईर्ष्या होने लगीI एक दिन सेठ जी अवन्ती की दुकान पर पहुंचा और एक कपड़ा देते हुए बोला इसको रंग देनाI अवन्ती ने पूछा सेठजी कौन से रंग में रंगना हैI सेठजी ने कहा रंग के बारे में मेरी कोई खास पसंद तो है नहीं, पर मुझे हरा, पीला, सफेद, लाल, नारंगी, नीला, आसमानी, काला और बैंगनी रंग कतई अच्छे नहीं लगते।

अवन्ती समझ गया कि सेठ जी उसे फंसाना चाहता है उसने कहा ठीक है और कपड़ा आलमारी में ठूंसकर ताला जड़ दियाI सेठ जी ने कहा कि इसे लेने कब आऊँ तब सेठ से बोला कि आप इसे लेने सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को छोड़कर किसी भी दिन आ सकते हैं। सेठ समझ गया कि उसकी चाल उल्टी पड़ चुकी है वह वहां से खिसक लिया और दु बारा अवन्ती की दुकान पर कभी नहीं आयाI

सेठ ने किस रंग में कपड़ा रंगने को कहा?

उत्तर:
सेठजी ने कहा रंग के बारे में मेरी कोई खास पसंद तो है नहीं, पर मुझे हरा, पीला, सफेद, लाल, नारंगी, नीला, आसमानी, काला और बैंगनी रंग कतई अच्छे नहीं लगते। इसका अर्थ है कि सेठ अवन्ती को फंसाना चाहता थाI

अवंती ने कपड़ा अलमारी में बंद कर दिया। क्यों?

उत्तर:
अवन्ती सेठ की चालाकी भांप चुका था इसलिए उसने कपड़ा आलमारी में बंद कर दिया थाI

सेठ कपड़ा लेने किस दिन आया होगा?

उत्तर:
सेठ कपड़ा लेने कभी नहीं आयाI

कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 9 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?

कहानी में मुख्य किरदार एक कपड़ा रंगाई वाले का है जिसका नाम अवन्ती हैI वह एक मेहनती और ईमानदार इंसान है तथा कुशलतापूर्वक अपना व्यापार करता हैI

क्या हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 9 छात्रों के लिए रुचिकर है?

इस पाठ में अवन्ती की मेहनत और बुद्धिकौशल का लोहा सेठ ने भी माना जो अवन्ती को फंसाना छह रहा थाI

कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 9 का आशय क्या है?

इस पाठ से एक स्पष्ट सन्देश मिलता है कि जो दूसरों के लिए जाल बुनता है वह कभी न कभी उसमें जरुर फंसता हैI

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 अभ्यास के लिए किताब
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 अभ्यास के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 अभ्यास प्रश्न
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 9 अभ्यास