एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10 क्योंजीमल और कैसे कैसलिया

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10 क्योंजीमल और कैसे कैसलिया के प्रश्न उत्तर तथा अभ्यास के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए मुफ़्त पीडीएफ डाउनलोड यहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 3 हिंदी रिमझिम के पाठ 10 में हम उन दो लोगों के बारे में पढेंगे जो हर समय क्यों-क्यों या क्या-क्या करते रहते हैं। पाठ के बीच में दिए गए सभी अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर अलग से दिए गए हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा के लिए इस पाठ को आसानी से तैयार कर सकें।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10

एनसीईआरटी ऐप कक्षा 3 के लिए

iconicon

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10: कहानी का सारांश

कहानी में कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जो हर बात में क्यों और कैसे सवाल करते रहते हैंI इसी तरह के दो दोस्त एक साथ गुरूजी से रास्ते में टकरा गएI दोनों ने गुरूजी को नमस्ते किया और सवाल पूछने शुरू कर दिएI गुरूजी बाजार जा रहे थे तो एक ने पूछा कहाँ जा रहे हो? क्यों जा रहे हो? कैसे जा रहे हो? गुरूजी बाजार गेंहू पिसवाने जा रहे थेI

फिर शुरू हो गए गेंहू क्यों पिसवा रहे हो? कैसे पिसोगे? आटे का क्या करोगे? रोटी कैसे बनेगी? दोनों देर तक गुरु जी से उलटे सीधे सवाल पूछते रहे गुरूजी उत्तर देते रहेI जब गुरूजी ने देखा कि इनके प्रश्न ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहें हैं तब गुरूजी ने कहा कि तुम्हारे क्यों और कैसे के चक्कर में चक्की बंद हो जायेगीI दोनों फिर क्यों और कैसे शुरू हो गए लेकिन गुरूजी तब तक साइकिल पर निकलकर फुर्र हो चुके थेI

गुरुजी थैली में क्या लिए जा रहे थे?

उत्तर:
गुरुजी थैली में गेहूँ पिसवाने के लिए बाजार जा रहे थेI

क्योंजीमल और कैसे-कैसलिया से मिलने पर तुम दोनों के बीच में क्यों भटकते रह जाओगे?

उत्तर:
दोनों के प्रश्न कभी ख़त्म नहीं होगें और आप उत्तर देते-देते थक जाओगेI

शिवदास ने गुरुजी की थैली देखकर अपनी गाड़ी क्यों दे दी?

उत्तर:
शिवदास ने गुरुजी की थैली देखकर अपनी गाड़ी दे दी क्योंकि शिवदास ने गुरूजी के हाथ में थैला देखकर अपनी साईकिल दे दीI

हम गेहूँ पिसवाने आटा-चक्की पर जाते हैं। हम इन कामों के लिए कहाँ जाते हैं? (i) आटा खरीदने (ii) पंचर बनवाने (iii) दूध खरीदने (iv) जूते की मरम्मत करवाने (v) सुराही खरीदने (vi) कॉपी-किताब खरीदने (vii) बाल कटवाने

उत्तर:
(i) आटा खरीदने: चक्की पर
(ii) पंचर बनवाने: पंचर की दुकान पर
(iii) दूध खरीदने: डेयरी पर
(iv) जूते की मरम्मत करवाने: मोची के पास
(v) सुराही खरीदने: कुम्हार के पास
(vi) कॉपी-किताब खरीदने: बुक-सेलर की दुकान पर
(vii) बाल कटवाने: नाई की दुकान पर

कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 10 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?

इस अध्याय के मुख्य पात्र दो छात्र हैं जो हमेशा सवाल पर सवाल पूछते रहते हैंI

हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 10 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?

यह एक हास्य और व्यंग्य से भरपूर कहानी हैI कहानी में छात्रों के बेतुके प्रश्नों का मज्जा लिया जा सकता हैI

कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 10 का आशय क्या है?

कोई भी प्रश्न तर्कसंगत हो तो अच्छा लगता है और उसका उत्तर भी दिया जाता है लेकिन कुतर्कों में कोई भी उलझना नहीं चाहेगाI कुतर्क केवल समय की बरबादी हैंI

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10 अभ्यास के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 10 अभ्यास