एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 5 बहादुर बित्तो
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 5 बहादुर बित्तो के प्रश्न उत्तर, पाठ के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर सीबीएसई सत्र 2023-24 के लिए यहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 3 हिंदी रिमझिम के पाठ 5 की कहानी बच्चों को बहुत मजेदार लगती है। इस कहानी में बताया गया है कि किस प्रकार किसान की पत्नी बित्तो अपनी होशियारी से शेर तथा लोमड़ी से अपने बैलों की रक्षा करती है। इस कहानी से बच्चों को विषम परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ बने रहना सिखाती है।
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 5
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 5 बहादुर बित्तो
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 5: कहानी का सारांश
यह कहानी एक किसान की बहादुर बीबी की है जिसका नाम बित्तो थाI एक दिन किसान अपनी बीबी से बोला सुबह जब मैं खेत में हाल चला रहा था तो एक शेर आया और बोला किसान अपना बैल मुझे दे दे वरना मैं तुझे खा जाऊंगाI किसान की बीबी बित्तो ने पूछा की तूने उसे क्या जबाव दिया?
किसान बोला मैनें शेर से कहा तू यहीं रुक मैं घर अपनी गाय लेकर आता हूँI बित्तो ने किसान को खूब फटकारा कि घर की गाय शेर को खिला देगा, तो बच्चे घी दूध कहाँ से खायेगेंI बित्तो को एक तरकीब सूझी उसने अपने पाती से कहा कि तुम खेत में जाकर शेर से कहो कि मेरी बीबी तुम्हारे लिए घोड़ा लेकर आ रही हैI बित्तो हाथ में दरांती लेकर घोड़े पर सवार होकर खेत की ओर चल दीI
खेत पर पहुंचकर जोर से चिल्लाई अरे किसान तू तो कहता था कि तूने चार शेर फांस रखे हैं यहाँ तो एक ही हैI वह दरांती लेकर शेर की तरफ बढ़ी और कहने लगी कोई बात नहीं आज एक शेर से ही नाश्ते का काम चला लेगेंI शेर ने यह सुना तो डर के मारे भाग खड़ा हुआI
बित्तो ने किसान से कहा इसे कहते हैं हिम्मत, तू तो घर की गाय शेर के हवाले कर रहा थाI उधर शेर का भूख के मारे बुरा हाल थाI एक भेड़िया यह सब देख रहा थाI भेड़िये ने शेर से पूछा महाराज क्या हाल हैं? कुछ परेशान लग रहे हो, शेर ने कहा मत पूछो बड़ी मुश्किल से जान बची हैI भेड़िये ने शेर से कहा कि वह किसान की बीबी बित्तो हैI
एक बार फिर से कोशिश कीजिये आपके हाथ बैल आ जायेगाI पर शेर डरा हुआ था उसने भेड़िये से कहा दोनों एक दूसरे की पूंछ आपस में बांधकर चलते हैंI जैसे ही दोनों किसान के खेत में पहुंचे किसान डर के मारे कांपने लगा लेकिन बित्तो ने भेड़िये से कहा, क्यों रे भेड़िये तूने तो कहा था कि चार शेर बांधकर लाएगा यह तो एक हैI शेर ने सुना तो डर के मारे भाग खड़ा हुआI किसान और बित्तो अब आराम से रहने लगे, शेर अब इधर कभी नहीं आएगाI
शेर किसान से क्या लेने गया था?
उत्तर:
शेर किसान से उसका बैल लेने गया थाI
शेर ने बित्तो को राक्षसी क्यों समझ लिया?
उत्तर:
शेर ने बित्तो को राक्षसी समझ लिया था क्योंकि शेर ने सोचा जो एक बार में चार शेरों का नाश्ता करती सकती है वह अवश्य ही कोई राक्षसी होगीI
बैल की जान कैसे बच गई?
उत्तर:
बैल की जान बच गई क्योंकि बित्तो ने शेर को डराकर भगा दिया थाI
कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 5 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?
इस कहानी में मुख्य किरदार एक बहादुर किसान पत्नी का है जो अपनी बहादुरी से शेर को भागने पर मजबूर कर देती हैंI
हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 5 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?
कहानी काफी रोमांचपूर्ण है अगर एक बार पढ़ना शुरू कर देंगे तो पूरा पढ़े बिना संशय ख़त्म नहीं होगाI
कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 5 का आशय क्या है?
कहानी शिक्षा देती है कि कभी भी डर करके दूसरों की गलत मांग को स्वीकार नहीं करना चाहिए बल्कि समझ और बहादुरी से उनका मुकाबला करना चाहिएI