एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8 बंदर बाँट

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी रिमझिम अध्याय 8 बंदर बाँट के प्रश्न उत्तर सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क यहाँ से डाउनलोड करें। कक्षा 3 हिंदी रिमझिम के इस पाठ में हम देखते हैं कि किस तरह से बंदर दोनों बिल्लियों को बेवकूफ बनाता है और पूरा लाभ वह ले लेता है। इस कहानी से हमें यह शिक्षा भी मिलती है कि आपस में लड़ने से सदैव हानि ही होती है। पाठ 8 पर आधारित अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर भी यहाँ दिए गए हैं।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8

कक्षा 3 के लिए एनसीईआरटी ऐप

iconicon

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 1: कहानी (नाटक) का सारांश

यहाँ पर यह नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया है यह एक कहानी भी हैI बच्चों को बन्दर और बिल्लियों के किरदार निभाने हैंI इसमें सात से आठ वर्ष का लड़का बन्दर का अभिनय करता है और पांच से छह साल की दो लड़कियां बिल्लियों के अभिनय को करती हैंI बिल्लियों में एक सफ़ेद रंग की है जबकि दूसरी काले रंग कीI नाटक में दोनों बिल्लियाँ भूखी होती हैं दोनों खाने की खोज में निकलती हैंI

एक जगह उन्हें एक रोटी मिलती जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता हैI उसी समय वहां बन्दर का प्रवेश होता है बन्दर दोनों को झगड़ते हुए देखकर कहता है क्या बात है क्यों दोनों झगड़ा कर रही हैंI दोनों से रोटी छीनकर कर कहता है कि इसका फैसला मैं करूंगाI

नाटक के दूसरे दृश्य में बन्दर दोनों बिल्लियों को अपने साथ कचहरी में ले आता है और स्वयं जज बन जाता हैI दोनों बिल्लियों की बाते बारी-बारी से सुनकर कहता है कि रोटी दोनों में बराबर बांटी जायेगीI बन्दर ने मेज के नीचे से तराजू निकाला और रोटी को दो हिस्सों में तोड़कर दोनों पलड़ों पर रखता हैI तराजू का एक पलड़ा नीचे और एक पलड़ा ऊपर हो जाता हैI

बन्दर भारी पलड़े में से कुछ हिस्सा निकालता है और खा जाता हैI फिर दूसरी तरफ का पलड़ा भारी हो जाता है फिर से एक टुकड़ा खा लेता हैI इस तरह से बन्दर सारी रोटी चट कर जाता है और बिल्लियाँ हाथ मालती रह जाती हैंI आखिर में बिल्लियों के मुख से यही निकला: आपस में झगड़ा कर बैठीं, बुद्धि अपनी खोटी। अब पछताने से क्या होता, बंदर हड़पा रोटी।

दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

उत्तर:
दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ एक रोटी थीI

उनके झगड़े का हल कैसे निकाला गया?

उत्तर:
उनके झगड़े का हल बन्दर ने उनकी सारी रोटी खाकर निकाल दियाI

अगर बंदर बीच में नहीं आता तो तुम्हारी राय में रोटी किस बिल्ली को मिलनी चाहिए थी?

उत्तर:
रोटी दोनों बिल्लियों को आधी-आधी मिलनी चाहिए थीI

कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 8 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?

नाटक में मुख्य पात्र एक बन्दर होता है जो इतना शातिर होता है कि रोटी के लिए झगड़ने वाली दो बिल्लियों को बेवकूफ बनाकर पूरी रोटी खा जाता हैI

हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 8 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?

नाटक अत्यंत रुचिकर है बन्दर का अभिनय सभी को रोमांचित करता हैI

कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 8 का आशय क्या है?

इस नाटक से हमें सबक मिलता है कि आपसी मतभेद में बाहरी व्यक्ति को स्थान नहीं देना चाहिए इससे अपना ही नुकसान होता हैI

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8 अभ्यास के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8 अभ्यास के लिए किताब
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8 अभ्यास प्रश्नोंत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 8 अभ्यास