एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6 हमसे सब कहते

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी रिमझिम अध्याय 6 हमसे सब कहते के अभ्यास के प्रश्न उत्तर, मिलन चिन्ह, तथा अन्य प्रश्नों के उत्तर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 3 हिंदी रिमझिम के पाठ 6 में एक छोटा बच्चा अपने भाई को यह समझाने की कोशिश करता है कि जब चाँद, सूरज, हवा और पानी सब आजाद हैं तो मै क्यों नहीं। मुझ पर इतनी रोक-टोक क्यों की जाती है। कविता पर आधारित अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6

तीसरी कक्षा के लिए समाधान ऐप

iconicon

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6: कविता का भावार्थ

इस कविता में बच्चे शिकायत करते हैं कि हर कोई हमसे कहते हैं कि यह मत करो, वह मत करोI दूसरी भी बहुत सारी चीजें हैं जो अपनी मन मर्जी से सारे कार्य करते हैंI जैसे सूरज से कोई नहीं कहता कि अपनी धूप यहाँ मत फैलाओ या चाँद से भी कोई नहीं कहता कि अपनी चांदनी यहाँ से उठा के ले जाओI

हवा बिना पूछे घर के अन्दर घुस जाती है लेकिन उससे कोई शिकायत नहीं करताI इसी तरह से बादल से भी कोई नहीं कहता कि यहाँ पर पानी मत बरसानाI जब सभी को कहीं भी आने-जाने की स्वतंत्रता है तो हमसे ही क्यों कहते हो कि यहाँ मत आओ, वहां मत जाओI अम्मा कहती है कि अपने खिलौने पूरे घर में मत फैलाओ तथा पापा कहते हैं कि बाहर खेलो घर के अन्दर मत आओI सभी लोग केवल हमें ही डांटते रहते हैंI

अगर तुम्हें इस कविता का नाम बदलने को कहें, तो तुम इसे क्या नाम दोगे?

उत्तर:
इस कविता का दूसरा नाम “बच्चों की व्यथा” हो सकता हैI

सूरज चाँद की रोशनी को भगा देता है। बताओ, कौन किससे ज़्यादा ताकतवर है?

उत्तर:
सूरज चाँद से अधिक शक्तिशाली हैI

बादल सूरज की रोशनी को भगा देता है। बताओ, कौन किससे ज़्यादा ताकतवर है?

उत्तर:
बादल सूरज से अधिक शक्तिशाली हैI

हवा बादल को भगा देती है। बताओ, कौन किससे ज़्यादा ताकतवर है?

उत्तर:
हवा बादल से से अधिक शक्तिशाली हैI

तुम्हारा किस-किस पर बस चलता है?

उत्तर:
घर में सबसे छोटे होने की वजह से मेरा वश केवल हमारे डागी पर चलता हैI

तुम्हारे घर में तुम्हें कौन-कौन टोकता रहता है?

उत्तर:
घर में मम्मी, पापा और बड़े भाई-बहिन आदि सभी टोकते हैंI

किन-किन बातों पर तुम्हें अक्सर टोका जाता है?

उत्तर:
अक्सर स्कूल का काम, खेलने की वजह से, खाने की पसंद-नापसंद की वजह से टोकते रहते हैंI

कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 6 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?

इस कविता के मुख्य किरदार बच्चें हैं जो अपनी स्वतंत्रता पर बड़ों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने का विरोध करते हैंI

हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 6 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?

कविता बच्चों के अन्दर अपनी मांगों के लिए जागरूकता पैदा करती है इसलिए कविता ठात्रों को पसंद हैI

कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 6 का आशय क्या है?

कविता में बच्चे अपने अधिकारों के लिए शिकायत करते हैंI बच्चों के अच्छे विकास के लिए उनको डाँटना नहीं चाहिए बल्कि समझाकर सही रास्ता दिखाना चाहिए जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकेंI

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास के प्रश्न
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास के लिए किताब