एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3 चाँद वाली अम्मा

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी रिमझिम अध्याय 3 चाँद वाली अम्मा के प्रश्न उत्तर सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए संशोधित विद्यार्थी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा 3 हिंदी रिमझिम के पाठ 3 की बच्चों को बहुत मनोरंजक लगती है। इस कहानी में बच्चों को आसमान और बुढ़िया की लड़ाई और फिर लड़ते लड़ते बुढ़िया का चाँद पर पहुँच जाना बच्चों की कल्पना शक्ति को बढाता है। यहाँ दिए गए अतिरिक्त प्रश्न उत्तरों की सहायता से छात्र इस पाठ को अच्छी तरह से तैयार कर सकते हैं।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3

कक्षा 3 के लिए सीबीएसई ऐप

iconicon

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3: कहानी का सारांश

यह कहानी एक बूढ़ी अम्मा की हैI बूढ़ी अम्मा अकेली रहती थी तथा घर का सारा काम अकेले करना पड़ता थाI बाकि सब तो ठीक था पर जब वह आँगन में झाड़ू लगाती थी तो आसमान उसके पीठ से टकराता थाI जब वह घूरकर पीछे देखती तो वह दूर हट जाता और जैसे ही अम्मा झुकती वह फिर से आकर पीठ पर टकराताI

बूढ़ी अम्मा इससे बहुत परेशान थीI एक दिन उसकी पनघट पर किसी से लड़ाई हो गयी थी जिससे वह बहुत गुस्से में थीI वह झाड़ू उठाकर आँगन में आ गयी जैसे ही झुकी आसमान ने फिर उसे छेड़ा अम्मा ने आव देखा ना ताव उठा के झाड़ू मार दीI आसमान झट से हट गया कुछ देर ऐसा ही चलता रहाI आसमान को शरारत सूझी उसने अम्मा की झाड़ू पकड़ लीI अब एक तरफ से अम्मा ने और दूसरी तरफ से आसमान ने झाड़ू को पकड़ रखा थाI

अम्मा ने आसमान से कहा कि मेरे पास एक ही झाड़ू है इसलिए छोड़ दे पर आसमान ने अम्मा की बात नहीं मानीI थोड़ी देर रस्साकसी चलती रही फिर अम्मा झाड़ू के साथ ऊपर उठने लगीI अम्मा जोर से चिल्लाई मुझे छोड़ दे, आसमान ने कहा कि अब नहीं छोड़ूंगा वहीं ऊपर झाड़ू लगानाI अम्मा ज्यादा ऊंचाई पर पहुँच चुकी थी इसलिए झाड़ू नहीं छोड़ सकती थीI तभी अम्मा को चाँद दिखा अम्मा ने तुरंत चाँद पर पैर रख दियाI आसमान ने अम्मा को चाँद पर छोड़ दियाI अम्मा इतनी थक गई थी कि झाड़ू पकड़े आज भी चाँद पर बैठी हैI

बूढ़ी अम्मा चाँद पर क्यों चढ़ गई होगीं?

उत्तर:
आसमान जब बूढ़ी अम्मा को ऊपर खींच रहा था तो जैसे उसे चाँद दिखा वह चाँद पर चढ़ गई क्योंकि उसे ऊंचाई से दर लग रहा थाI

चाँद वाली अम्मा झाड़ू क्यों नहीं छोड़ना चाहती थीं?

उत्तर:
क्योंकि उसके पास एक ही झाड़ू थाI

आसमान बार-बार आकर अम्मा की कमर से क्यों टकराता था? तुम्हें क्या लगता है?

उत्तर:
आसमान बार-बार आकर अम्मा की कमर से टकराता था क्योंकि वह बूढ़ी अम्मा से शरारत करता थाI

कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 3 बच्चों में किस प्रकार की समझ विकसित करता है?

बूढ़े और कमजोर लोगों को कभी भी परेशान नहीं करना चाहिएI

हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 3 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?

कहानी प्रारम्भ से लेकर अंत तक रूचि और जिज्ञासा बना के रखती हैI

कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 3 का आशय क्या है?

बूढ़े माता-पिता को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए और उनके कार्य में उनकी सहायता करनी चाहिएI

कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3 अभ्यास के प्रश्न
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3 अभ्यास
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3 अभ्यास के लिए पुस्तक
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 3 अभ्यास की किताब