एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 7 मित्र को पत्र
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 7 मित्र को पत्र और रिमझिम अध्याय 7 टिपटिपवा के प्रश्न उत्तर सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के छात्रों के ले लिए निशुल्क उपलब्ध है। कक्षा 3 हिंदी वीणा पाठ 7 मित्र को पत्र और रिमझिम के पाठ 7 की कहानी बड़ी रोचक है। इस कहानी में पहले शेर टिपटिपवा से डर कर बुढ़िया की झोपड़ी से दूर भाग जाता है और बाद में धोबी उसे गधा समझकर पकड़ ले जाता है। शुरू से अंत तक कहानी हास्य से भरपूर है। कक्षा के सभी बच्चों को यह कहानी बहुत पसंद आती है।
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 7 मित्र को पत्र
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 7 मित्र को पत्र
कक्षा ३ हिंदी वीणा अध्याय 7 मित्र को पत्र
प्रिय मित्र अभिषेक,
नमस्ते!
आशा है कि तुम और परिवार में सभी सकुशल होंगे और गरमी की छुट्टियों का आनंद ले रहे होंगे। मैं अपनी छुट्टियाँ मनाने अपने नाना-नानी के घर गुवाहाटी आया हुआ हूँ। गुवाहाटी भारत के पूर्वोत्तर प्रदेशों का प्रवेश-द्वार है। यह एक बहुत सुंदर और विशाल महानगर है जो ब्रहमपुत्र नदी के तट पर स्थित है।
तुम्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि ब्रहमपुत्र इतनी विशाल नदी है कि इसमें माजुली नाम का एक बहुत बड़ा द्वीप है। माजुली में असम के विश्वप्रसिद्ध वैष्णव मठ ‘सत्र’ में हमने सत्रिया नृत्य देखा। यह भारत के शास्त्रीय नृत्यों में से एक है।
गुवाहटी नगर के समीप नीलांचल पर्वत पर कामाख्या देवी का मंदिर स्थित है।यहाँ पुरे भारत से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। हम लोग पिछले गुरुवार को वहाँ दर्शन करने गए थे। हम उमानंद मंदिर भी गए थे। यहाँ पहुँचने के लिए नाव से जाना पड़ता है और थोड़ा पैदल भी चलना पड़ता है।
पैदल चलते हुए नानी ने मुझे बताया कि स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन रहता है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी आवश्यक है। मैंने नानी को तुरंत बताया कि मैं तो अपने मित्रों के साथ बहुत सारे खेल खेलता हूँ। हम लोग कितने आनंद से खो-खो, पिट्ठू, क्रिकेट और फुटबाल खेलते हैं। खेल की बात सोचते ही मुझे तुम्हारी याद आने लगी। मैं तुम्हें यहाँ के बहुत सारे अनुभव सुनाना चाहता हूँ। जल्द ही लौटूँगा शेष शुभ है। बड़ों को प्रणाम।
तुम्हारा मित्र
रूपम
कक्षा 3 हिंदी रिमझिम अध्याय 7: कहानी का सारांश
इस कहानी में टिपटिपवा शब्द बुढ़िया बरसात में झोपड़ी से टपकने वाले पानी के लिए इस्तेमाल करती हैI कहानी में बुढ़िया का एक छोटा नाती होता है जो अपनी दादी से सोते समय कहानी सुनने का आदी थाI जब एक दिन भारी बरसात हो रही थी तो बच्चे ने फिर कहानी सुनाने की जिद्द की तो दादी ने कहा कि अरे बचवा, का कहानी सुनाएँ? ई टिपटिपवा से जान बचे तब न!
बच्चे के मन में कौतुहल जागा और दादी से पूछने लगा कि ये टिपटिपवा क्या शेर और बाघ से भी बड़ा होता हैI दादी बोली इसके सामने कोई कुछ भी नहींI बरसात की वजह से झोपड़ी के पीछे एक बाघ दुबका हुआ था उसने बुढ़िया की बात सुनी और सोचा कि ये टिपटिपवा कौन सी नयी बला आ गयी जो बाघ और शेर से भी ज्यादा ताकतवर हैI बाघ डर के मारे वहां से भाग गयाI
उसी गाँव में एक धोबी भी रहता था जिसका गधा सुबह से ही गायब थाI धोबी की पत्नी ने सलाह दी कि पंडित जी से पूछो कि गधा किधर गया हैI धोबी पंडित के पास पहुंचा तो पंडित भी घर में भरे हुए पानी से परेशान था उसने धोबी को डांटकर भगा दियाI तालाब के किनारे ऊंची-ऊंची घास में धोबी गधे को ढूंढने लगाI किस्मत का मारा बेचारा बाघ भी टिपटिपवा के डर से यही दुबककर छिपा थाI
धोबी ने इसीको अपना गधा समझकर आव देखा ना ताव तुरंत बाघ पर लठ्ठ बरसाने लगाI बाघ को लगा कि यही टिपटिपवा हैI धोबी ने बाघ का कान पकड़ा और अपने साथ घर ले आया और घर बाहर खूंटे पर बाँध दियाI सुबह गाँव वालो ने जब बाघ को खूंटे से बंधे हुए देखा तो उनकी आँखे खुली की खुली रह गयीI
इस कहानी में लगता है सभी परेशान थे। बताओ कौन-किससे परेशान था?
उत्तर:
इस कहानी में बुढ़िया बरसात से परेशान थी, बाघ टिपटिपवा से परेशान था, धोबी गधे के खोने से, पंडित घर में पानी भरने से परेशान थाI
टिपटिपवा कौन-सी बला है?
उत्तर:
टिपटिपवा बुढ़िया द्वारा गढ़ा गया एक नया शब्द हैI बुढ़िया यह शब्द घर में छत से टपकने वाले पानी के लिए इस्तेमाल कर रही हैI
ज़रा पोथी बाँच कर बताइए वह कहाँ है?
उत्तर:
धोबी अपने खोये हुए गधे के बारे में पंडित से पूछता है कि जरा पोथी में बांच कर बताइये कि मेरा गधा कहाँ हैI
कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 7 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?
इस कहानी का मुख्य पात्र एक शब्द टिपटिपवा है यह नाम बुढ़िया ने बरसात से टपकते हुए पानी द्वारा उत्पन्न शब्द को दियाI
हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 7 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?
कहानी कौतुहल और रोमांच पैदा करती है इसलिए छात्र प्रारंभ से आखिर तक कहानी को एक बार में ही पढ़ना चाहेंगेI
कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 7 का आशय क्या है?
कहानी के अनुसार डर बड़े-बड़े बलवानों को भी परास्त कर देता है इसलिए डरना नहीं चाहिएI