एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 बया हमारी चिड़िया रानी

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 बया हमारी चिड़िया रानी और रिमझिम अध्याय 4 मन करता है के सभी प्रश्न उत्तर और अभ्यास के अन्य छोटे बड़े प्रश्नों के उत्तर छात्र सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 3 हिंदी वीणा पाठ 4 बया हमारी चिड़िया रानी और रिमझिम के पाठ 4 में बताया गया है कि बच्चों का मन किसी प्रकार पल पल कुछ न कुछ नया सोचता रहता है। यहाँ बताया गया कि बच्चे क्या क्या बनना चाहते हैं। प्रश्न उत्तर तथा अतिरिक्त प्रश्नों की मदद से इस पाठ को अच्छी तरह तैयार किया जा सकता है।

कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 बया हमारी चिड़िया रानी

कक्षा 3 के लिए सीबीएसई ऐप

iconicon
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4

कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 बया हमारी चिड़िया रानी

बया हमारी चिड़िया रानी!
तिनके लाकर महल बनाती,
ऊँची डाल पर लटकाती,
खेतों से फिर दाना लाती,
नदियों से भर लाती पानी।

तुमको दूर न जाने देंगे,
दानों से आँगन भर देंगे,
और हौज में भर देंगे हम,
मीठा-मीठा ठंडा पानी।

फिर अंडे सेयेगी तू जब,
निकलेंगे नन्हें बच्चे तब,
हम आकार बारी-बारी से,
कर लेंगे उनकी निगरानी।

फिर जब उनके पर निकलेंगे,
उड़ जाएँगे बया बनेंगे,
हम तब तेरे पास रहेंगे,
तू मत रोना चिड़िया रानी।

कक्षा 3 हिंदी रिमझिम अध्याय 4: कविता का भावार्थ

यह कविता एक बच्चे की कल्पना पर आधारित हैI कविता में बच्चा क्या-क्या बनना चाहता है और क्या करना चाहता है इस सब का वर्णन हैI बच्चा सूरज बनकर पूरे आसमान में दौड़ लगाना चाहता है तथा चाँद बनकर सभी तारों पर अपनी अकड़ ज़माना चाहता हैI

उसके मन में यह भी विचार आता है कि अगर घर में सभी पर धौंस जमानी है तो मुझे बाबा बनना चाहिएI कभी मन में विचार आता है कि मैं पापा बन जाऊं जिससे कि मूछें बढ़ा सकूँI कभी तितली बनकर दूर उड़ने का मन करता हैI अगर मीठा गाना है तो मैं कोयल बनना चाहता हूँI मन में यह भी विचर आता है कि पक्षी बनकर खूब शोर मचाऊँ तथा कभी मन करता है कि चर्खी लेकर खूब पतंग उड़ाऊंI

तुम पर कौन-कौन धौंस जमाता है? क्यों? (i) घर में (ii) स्कूल में

उत्तर:
(i) घर में बड़े भाई-बहिन
(ii) अपने से बड़े विद्यार्थी तथा अध्यापक

मन करता है चिड़िया बनकर चीं-चीं चूँ-चूँ शोर मचाउँ तुम्हारा मन कब-कब चिड़िया बन जाने को करता है?

उत्तर:
कभी-कभी जब दूसरों के अधीन गुलामी का अहसास होता है तब चिड़िया बनकर बिना किसी रोक-टोक के अपने कार्य कर सकते हैंI

कौन किस पर अकड़ जमाता होगा? (i) आसमान में (ii) खेल में (iii) जंगल में (iv) स्कूल में (v) नदी में (vi) घर में

उत्तर:
(i) आसमान में: सूरज और चाँद
(ii) खेल में: बड़े बच्चे
(iii) जंगल में: शेर
(iv) स्कूल में: शिक्षक, मॉनिटर
(v) नदी में: मगरमच्छ
(vi) घर में: बड़े भाई, बहिन

बालक तितली क्यों बनना चाहता है?

उत्तर:
क्योंकि वह दूर-दूर तक उड़ना चाहता हैI

बालक की आख़िरी इच्छा क्या है?

उत्तर:
बालक चाहता है कि चर्खी लेकर खूब पतंग उड़ाऊंI

बच्चा सूरज क्यों बनना चाहता है?

उत्तर:
सूरज बनकर वह पुरे आसमान में दौड़ लगाना चाहता हैI

चिड़ियाँ शोर क्यों मचाती होंगी?

उत्तर:
चिड़िया जब मौज-मस्ती में होती या उनकी आपस में लड़ाई हो रही होती है तो बहुत शोर मचाती हैंI

चंदा तारों पर क्यों अकड़ता होगा?

उत्तर:
चाँद को नक्षत्रों का स्वामी भी कहा जाता है इसलिए वह तारों पर अकड़ता हैI

कक्षा 3 हिन्दी अध्याय 4 में मुख्य किरदार किसका है और उसका चरित्र कैसा है?

कविता में मुख्य किरदार एक बच्चे का होता है जो कि बहुत ज्यादा कल्पनाशील होता हैI

हिन्दी कक्षा 3 के अध्याय 4 छात्रों के लिए कितना रुचिकर है?

कविता रुचिकर है क्योंकि यहाँ एक बच्चा अपनी कल्पना में क्या सोचता है जो संभव नहीं हैI

कक्षा 3 हिन्दी का अध्याय 4 का आशय क्या है?

कल्पना करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन साथ में हमें यथार्थ का भी ज्ञान होना चाहिए क्योंकि वयवहार में कल्पना से नहीं बल्कि यथार्थ के आधार पर कार्य होते हैंI

कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 बया हमारी चिड़िया रानी
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 की गाइड
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 के हल हिंदी में
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 के सवाल जवाब
कक्षा 3 हिंदी वीणा अध्याय 4 के उत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास के लिए किताब
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास के प्रश्न उत्तर
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास के लिए
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास
कक्षा 3 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास सामग्री