एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 बहुत हुआ

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 बहुत हुआ के शब्द अर्थ, मिलान, अभ्यास के प्रश्न उत्तर तथा अन्य प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थी सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से डाउनलोड करें। कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 में मानसून के मौसम में स्कूल पहुंचने पर बच्चों को होने वाली समस्याओं का विवरण दिया गया है। पाठ के सभी प्रश्नों को सरल शब्दों का प्रयोग करके बनाया गया है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी इसे आसानी से समझ सके।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6

सीबीएसई कक्षा 2 के लिए ऐप

iconicon

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6: कविता का भावार्थ

इस कविता में अत्यधिक वर्षा से परेशान बच्चे अपने मन की व्यथा सूना रहे हैंI बच्चे बादल भैया से अनुरोध कर रहे हैं कि आपके लगातार बरसने से चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया हैI सारा घर चू रहा है सर छिपाने की भी जगह नहीं मिल रही हैI बच्चे कह रहे हैं कि हमारी हालत ऐसी हो गयी है जैसे पिंजरे में बंद तोते की होती हैI

न तो खेलने की कोई जगह बची है और न कहीं जा सकते हैं घर के अन्दर ही बोर हो रहे हैंI बच्चे सूर्य देवता से प्रार्थना कर रहे हैं कि आप अपनी धुप खिलाओ जिससे कि सडकों पर बनी ये नदी और तालाब वाली स्थिति जल्दी से ख़त्म होI इसके लिए सभी लोग दुआ करेंI

बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौन-कौन से शब्द आते हैं? सोचो और लिखो।

उत्तर:
बारिश शब्द सुनते ही हमारे दिम्माग में कई शब्द आते हैं जैसे: भीगने से बचने का उपाय, सड़क और गलियों में पानी भरना, छाता, खेल में होने वाली दिक्कत आदि कई शब्द मष्तिस्क में घूमनें लगते हैंI

जब बहुत बारिश होने लगती है तब तुम कहाँ खेलती हो?

उत्तर:
जब बहुत बारिश होती है तब हम सभी घर पर ही घर के अन्दर खेले जा सकने वाले खेल खेलते हैंI

कौन-कौन से खेल खेलती हो?

उत्तर:
अधिक बारिश होने पर हम खेलते हैं जैसे: कैरम, लूडो, शतरंज, सांप-सीढ़ी आदि

खूब तेज बारिश होगी तो तुम्हारे घर के आसपास कैसा दिखाई देगा?

उत्तर:
खूब तेज बारिश होने पर घर के आस-पास पानी ही पानी दिखाई देता हैI

बारिश में कितना पानी बरसता है? वह सब पानी कहाँ-कहाँ जाता होगा?

उत्तर:
बारिश में वर्षा हुआ पानी कुछ तो जमीन के अन्दर चला जाता है तथा कुछ नदी और नालों की सहायता से समुद्र में चला जाता हैI

ये सब बारिश से बचने के लिए क्या करेंगे? बताओ। 1. लोग 2. कबूतर 3. केंचुआ 4. कुता 5. मच्छली 6. मोर

उत्तर:
लोग: लोग बारिश से बचने के लिए छाता, कहीं छत की आड़, किसी खोह में रकने का प्रयास करते हैंI
कबूतर: पेड़ पर डालियों की आड़, किसी बड़े पत्थर की आड़ या किसी छत के नीचेI
केंचुआ: जमीन के अन्दर चला जाता हैI
कुत्ता: घर के अन्दर दुबक जाता हैI
मछली: बारिश का कोई असर नहीं होता हैI
मोर: नाचने लगता हैI

शब्दअर्थ
कीचड़मिट्टी पानी का घोल
चुआटपकना
बोरियतनीरसता
मौनचुपचाप
तालतालाब
कक्षा 2 हिन्दी अध्याय 6 के अनुसार हमारे देश में अधिक बरसात कब होती है?

वैसे तो हमारे देश में कभी भी बरसात हो जाती है लेकिन जुलाई और अगस्त के महीने वर्षा ऋतु के माने जाते हैं इसलिए इन महीनों में अधिक वर्षा होती हैI

हिन्दी कक्षा 2 के अध्याय 6 के आधार पर बरसात के समय जानवर किस तरह से अपनी रक्षा करते हैं?

सभी जानवर अपने रहने के लिए कोई न कोई घर तलाश कर लेते हैं जैसे चिड़िया पेड़ो की तनों की आड़ में घोंसले बना लेते हैं और बड़े जानवर जंगल में गुफा या बड़े पत्थरों की आड़ में अपने को छुपा लेते हैंI

कक्षा 2 हिन्दी का अध्याय 6 का आशय क्या है?

बच्चों को खेल और दोस्तों से अत्यधिक प्रेम होता है इसलिए वे इन दोनों का बिछोह एक पल के लिए भी नहीं चाहतेI

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास के लिए प्रश्न
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 6 अभ्यास प्रश्न उत्तर