एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4 अधिक बलवान कौन?

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4 अधिक बलवान कौन? के सभी प्रश्न उत्तर, अभ्यास में दिए गए रिक्त स्थान, मिलान आदि के उत्तर सत्र 2024-25 के लिए यहाँ उपलब्ध हैं। कक्षा 2 हिंदी पाठ 4 में हमें सिखाया गया है कि सूर्य और हवा कैसे काम करते हैं तथा उनके कार्य करने के ढंग की पूरी व्याख्या की गई है। इस पाठ के अधिकतर प्रश्न छोटे छोटे हैं इसलिए इनके उत्तर एक शब्द या एक वाक्य में आसानी से दिए जा सकते हैं।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4

कक्षा 2 के लिए सीबीएसई ऐप

iconicon

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4: कहानी का सारांश

यह कहानी सूरज और हवा के बीच छिड़ी बहस कि कौन अधिक बलवान है पर आधारित हैI हवा को अपने शक्तिशाली होने पर घमंड थाI एक बार हवा सूरज के पास आयी और कहने लगी की हम दोनों में से कौन अधिक शक्तिशाली हैI दोनों ही अपने को अधिक शक्तिशाली बता रहे थेI

अब कैसे निर्णय हो तभी हवा की नजर एक इंसान पर पड़ी, हवा ने कहा कि दोनों में से जो इस आदमी के कोट को उतरवा देगा वह अधिक शक्तिशाली माना जायेगाI पहले हवा ने तेजी से चलना शुरू किया आदमी की टोपी उड़ गयी लेकिन वह अपने कोट को पकड़े रहाI अब हवा और तेज हो गयी तब तक आदमी ने कोट के बटन लगा लिए थे लेकिन हवा के जोर से वह जमीन पर गिर पड़ाIजमीन पर गिराने के वावजूद उसका कोट उसके टन से अलग नहीं हुआI

अब हवा ने सूरज से कहा अब तुम्हारी बारी सूरज ने तपना शुरू किया आदमी गर्मी से परेशान हुआ तो उसने कोट के बटन खोल दिएI सूरज और तेजी से तपने लगा तब गर्मी से परेशान आदमी ने कोट उतार दियाI हवा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए सूर्य को अधिक बलवान माना और उसे नमस्कार करके वहां से चले गयाI

हवा को ऐसा क्यों लगा होगा कि वह सूरज से अधिक बलवान है?

उत्तर:
यह सभी की सोच होती है जब तक वास्तविकता से पाला नहीं पड़ता हर कोई अपने को बड़ा समझता रहता हैI इसी तरह से हवा को भी लगा होगा कि वह सूरज से अधिक ताकतवर हैI

हवा आदमी का कोट कैसे उतरवा सकती थी? कोई तरकीब सोचो।

उत्तर:
हवा अगर जमीन से ऊपर की ओर दबाव बनाती तो आदमी का कोट उत्तर सकती थीI

आदमी ने गर्मी लगने पर कोट उतार दिया। तुम गर्मी लगने पर क्या-क्या करती हो?

उत्तर:
गर्मी लगने पर छाया में बैठते हैं और पंखा झलते हैंI

शब्दअर्थ
बहसतर्क-वितर्क
ताकतशक्ति
लपेटनासमेटना
जोरतेज, तीव्र
तपनागर्मी फैलाना
कक्षा 2 हिन्दी अध्याय 4 के अनुसार सूरज से हमें क्या प्राप्त होता है?

सूरज से हमें रोशनी तथा ऊष्मा मिलाती हैI

हिन्दी कक्षा 2 के अध्याय 4 के आधार पर हवा हमारे लिए आवश्यक क्यों है?

बिना हवा के कोई भी प्राणी और वनस्पति जीवित नहीं रह पाएंगे इसलिए हवा का महत्त्व अत्यधिक हैI

कक्षा 2 हिन्दी का अध्याय 4 का आशय क्या है?

किसी को भी अपने बल पर अभिमान नहीं करना चाहिएI

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4 के प्रश्न उत्तर
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास पुस्तिका पीडीएफ
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 4 अभ्यास के लिए प्रश्न