एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 भालू ने खेली फुटबॉल

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 भालू ने खेली फुटबॉल के अभ्यास में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा 2 हिंदी का पाठ 2 एक शावक और भालू के बारे में एक मजेदार कहानी है। इस कहानी पर आधारित सभी प्रश्नों के उत्तर, रिक्त स्थानों को भरना तथा मिलान आदि प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थी यहाँ से सरल तथा आसान शब्दों में प्राप्त कर सकते हैं।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2

कक्षा 2 हिंदी के लिए समाधान ऐप

iconicon

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2: कहानी का सारांश

इस कहानी में भालू द्वारा फूटबाल खेलने का वर्णन हैI सर्दियों का मौसम है और सुबह का वक्त चारों ओर कोहरा ही कोहराI ठण्ड के कारण एक शेर का बच्चा गोल-मटोल होकर जामुन के पेड़ के नीचे सो रहा थाI भालू उधर सैर पर निकल आया, उसने शेर के बच्चे को फूटबाल समझकर उसको किक मार दीI बेचारा शेर का बच्चा उछलता हुआ पेड़ की डाल पर जा पहुंचा दर के मारे उसने पेड़ की डाल पकड़ ली लेकिन शेर के बच्चे का दुर्भाग्य डाल भी टूट गयीI भालू अपने किये पर पछताया लेकिन नीचे गिराने से फहले ही बच्चे को पकड़ लियाI शेर के बच्चे को उछलने से मज्जा आ रहा था इसलिए शेर का बच्चा भालू से फिर से उछालने को कह रहा थाI

भालू उसे बार-बार उछलता रहा और जब थक गया तो शेर के बच्चे को बारहवीं बार उछालते ही भालू ने घर की ओर दौड़ लगा दी और शेर का बच्चा धड़ाम से जमीन पर आ गिराI तभी माली वहां आ पहुंचा और शेर के बच्चे को डाटते हुए बोला डाल क्यों तोड़ी, तुझे जुर्माना देना पड़ेगाI शेर का बच्चा बोला पहले मुझे ठीक हो जाने दीजियेI माली ठीक है कहकर चला गया इतने में शेर का बच्चा मौका पाकर नौ दो ग्यारह हो गयाI और मन में विचार करने लगा कि जान बच्चे तो लाखों पाएI

शेर के बच्चे ने पेड़ की डाल क्यों पकड़ी?

उत्तर:
भालू ने जब शेर के बच्चे को नींद में ही उछाल दिया तो घबराहट में बच्चे ने पेड़ की डाल पकड़ ली थीI

शेर का बच्चा क्यों दहाड़ा?

उत्तर:
नींद में पड़ी जोर की किक से वह दहाड़ने लगाI

भालू साहब किस बात पर पछताए?

उत्तर:
भालू दो बार पछताया पहला जब वह ठण्ड में बाहर घूमने निकला और दूसरा जब उसे पता चला कि उसने शेर के बच्चे को फ़ुटबाल समझकर किक मार दीI

भालू ने क्यों कहा–ओह! किस आफत में आ फँसा?

उत्तर:
शेर का बच्चा भालू से बार-बार उछालने को कह रहा था और भालू उसे उछाल-उछाल कर थक चुका थाI

शब्दअर्थ
सर्दीठण्ड
कोहराधुंध
सिमटकरचिपककर
हड़बड़ीशीघ्रता
पछतानागलती का एहसास होना
कक्षा 2 हिन्दी अध्याय 2 के अनुसार भालू कहाँ पाए जाते हैं?

भालू घने जंगलों में पाए जाते हैंI

हिन्दी कक्षा 2 के अध्याय 2 के आधार पर भालू क्या खाता है?

भालू ज्यादातर जंगली फल और किसानों की फसल को खाता हैI

कक्षा 2 हिन्दी का अध्याय 2 का आशय क्या है?

इस अध्याय से हमें शिक्षा मिलती है कि बिना सोचे समझे कोई कार्य नहीं करना चाहिएI

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 अभ्यास के लिए प्रश्न उत्तर
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 प्रैक्टिस
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 अभ्यास प्रश्न
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 2 अभ्यास