एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1 ऊँट चला

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1 ऊँट चला के प्रश्न उत्तर सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। तिवारी अकादमी पर कक्षा 2 के ये सभी समाधान निशुल्क हैं और किसी पंजीकरण की भी आवश्यकता नहीं हैं। यहाँ पाठ 1 में कक्षा 2 के लिए हिंदी कविता यह बताती है कि ऊँट रेगिस्तान में कैसे जीवित रहते हैं। यह कविता प्रयाग शुक्ल ने लिखी है। इसे पढ़कर बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ ऊँट के बारे में पर्याप्त ज्ञान भी प्राप्त हो जाता है।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1

कक्षा 2 के लिए ऐप

iconicon

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1: कविता का भावार्थ

कविता में ऊंट की विशेषताओं को बताया गया है ऊंट जब चलता अहि तो उसका पूरा शरीर हिलता डुलता हैI ऊंट का शरीर ऊंचा होता है उसकी गर्दन लम्बी होती है तथा पीठ भी ऊंची होती हैI ऊंट बालू में भी पीठ पर सामान उठाये आराम से चल सकता हैI बालू में ऊंट के पैर नहीं फसंते क्योंकि उसके पैर नीचे से काफी चौड़े तथा गददेदार होते हैंI ऊंट जब थककर बैठता है तो कोई भी पहले से अनुमान नहीं लगा सकता कि ऊंट किस करवट बैठेगाI यह एक कहावत भी हैI

बालू या रेत कहाँ-कहाँ पर मिलती है?

बालू या रेत बहुत सारी जगहों पर मिलती है जैसे: नदी के किनारे, समुद्र के किनारे, रेगिस्तान में आदिI

उँट कितना उँचा? (i) तुम्हारी कक्षा की दीवार (ii) हाथी जितना (iii) बिजली के खंभे जितना (iv) ………………. जितना

उत्तर:
(ii) हाथी जितना

हाथी कितना मोटा? (i) तुम्हारी माँ के संदूक जितना (ii) उँट जितना (iii) पहाड़ जितना (iv) ………………. जितना

उत्तर:
(ii) उँट जितना

चींटी कितनी छोटी? (i) चीनी के दाने जितनी (ii) चावल के दाने जितनी (iii) इलायची के दाने जितनी (iv) ………………. जितनी

उत्तर:
(ii) चावल के दाने जितनी

(क) उँट से उँची चीज़ों के नाम लिखोI (i) बछिया (ii) तुम्हारी कक्षा की छत (iii) बिजली का खंभा, हाथी (iv) आम का पेड़

उत्तर:
(ii) तुम्हारी कक्षा की छत,
(iii) बिजली का खंभा, हाथी,
(iv) आम का पेड़

उँट के नीचे से क्या-क्या निकल सकता है?

उत्तर:
कुता, बिल्ली, मुर्गी, मनुष्य, खरगोश आदिI

किन-किन चीजों की मदद से उँट पर चढ़ोगे?

ऊंट पर चढ़ने के लिए ऊंट का मालिक पहले उसे नीचे बैठाता है, सीढ़ी की मदद से भी चढ़ा जा सकता है तथा ऊंट को किसी ऊंचाई की आड़ में लेकर आसानी से चढ़ा जा सकता है

शब्दअर्थ
ऊंटरेगिस्तान में पाया जाने वाला एक जानवर
बालूरेत
बोझभार
करवटदायें या बायें बाज़ू लेटना
थकनाऊर्जा की कमी होना
कक्षा 2 हिन्दी अध्याय 1 के अनुसार रेगिस्तान में क्या पाया जाता है?

रेगिस्तानी क्षेत्र में रेत पाई जाती हैI यहाँ पानी और पेड़-पौधों की कमी होती हैI

हिन्दी कक्षा 2 के अध्याय 1 में रेगिस्तानी लोग ऊंट क्यों पालते हैं?

परिवहन और सामान ढोने के लिए ऊंट का उपयोग करते हैं क्योंकि ऊंट रेत में आसानी से चल सकता है और लम्बे समय तक बिना पानी के रह सकता हैI

हिन्दी अध्याय 1 कक्षा 2 के आधार पर ऊंट को रेगिस्तान का जहाज क्यों कहा जाता है?

ऊंट के पैर नीचे से गद्दीदार होते हैं जिससे उनके पैर रेत में नहीं धंसते जिससे वह रेत पर आसानी से चल सकता हैI

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1 अभ्यास के प्रश्न
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1 अभ्यास
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 1 अभ्यास के लिए कार्य