एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 12 बस के नीचे बाघ
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 12 बस के नीचे बाघ रिमझिम के प्रश्न उत्तर तथा कहानी के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर वर्तमान सीबीएसई सत्र 2024-25 के सिलेबस पर आधारित हल यहाँ प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 2 हिंदी के पाठ 12 में एक बाघ का वर्णन जो लोगों से भरी बस से मिलता है। यह कहनी लोगो की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है और जगह जगह पर कई रोमांचक प्रसंग भी दिए गए हैं। कहानी के अंत में दिए गए प्रश्नों के साथ साथ अतिरिक्त प्रश्न उत्तर भी दिए गए हैं।
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 12
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 12 बस के नीचे बाघ
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 12: कहानी का सारांश
यह कहानी एक बाघ के बच्चे और बस की हैI एक दिन एक छोटा बाघ जंगल में खेल रहा थाI खेलते-खेलते वह सड़क पर आ गया सड़क के किनारे एक बस खड़ी थीI बस का दरवाजा खुला हुआ था बाघ अपने अगले पंजे सीढ़ी पर रखकर अन्दर झांकने लगाI
उसने देखा कि बस के अगले हिस्से से घर्र-घर्र की आवाज आ रही थी और उसके पास एक आदमी बैठा थाI बाघ ने सारी बस को देखा तो उसे उसमें और भी लोग बैठे हुए दिखाई दिएI अचानक से बाघ ने देखा कि आगे वाला आदमी अपने दाहिने तरफ के दरवाजे को खोलकर कूद गया इसी तरह बाकि लोग भी पिछले दरवाजे से कूद गए और बस खाली हो गयीI बाघ यह देखकर घबरा गया और बस के नीचे छुप गयाI
यहाँ उसको अच्छा नहीं लगा इसलिए वह वापस आया और बस के अन्दर घुस गयाI वह सीधे जाकर ड्राईवर की सीट पर जा बैठा तथा सामने देखने लगाI सामने से एक बस आ रही थी जिसने बहुत सारी सवारी बैठी थी, उन्हें देखकर छोटा बाघ सोचने लगा कि उसकी बस की सवारी क्यों भाग गईI
बस के नीचे पहँचकर छोटे बाघ को अच्छा क्यों नहीं लगा?
उत्तर:
बस के नीचे के हिस्से गर्म होते हैं तथा वहां पर डीजल की गंध भी आती है इसलिए अच्छा क्यों नहीं लगा
क्या तुमने कभी किसी बस या जीप से नीचे झाँककर देखा है? तुम्हें वहाँ क्या दिखाई दिया?
उत्तर:
हाँ, देखा है, बस या जीप से नीचे बहुत सारे कल-पुर्जे होते हैंI
बस के अगले हिस्से से घर्र-घर्र की आवाज क्यों आ रही थी?
उत्तर:
वहां पर बस का इंजन चल रहा थाI
बस में ज़्यादातर लोग दायीं तरफ क्यों बैठे थे?
उत्तर:
अगले दरवाजे से ज्यादातर सीटें दाहिनी तरफ होती हैं इसलिए ज्यादातर लोग दायीं ओर बैठे थेI
बस में इतने सारे लोग बैठे थे पर बाघ का ध्यान दो छोटी लड़ कियों पर ही गया। क्यों ?
उत्तर:
क्योंकि दहिने ओर आगे की सीट पर दो छोटी लडकियां बैठी थी जैसे ही बाघ दाहिनी ओर देखने के मुड़ा उसकी नजर सबसे पहले उन दो छोटी लड़कियों पर पड़ीI
शब्द | अर्थ |
---|---|
अजीब | अनोखा |
दुबकना | छुपना |
पंजा | जानवर का पैर का अग्रभाग |
घबराना | डरना |
कक्षा 2 हिन्दी अध्याय 12 के अनुसार क्या बाघ हमारे लिए हानिकारक हैं?
यह एक पर्यावरण संतुलन का हिस्सा है जिसमें सभी प्राणी आते हैंI जंगल में बाघ का अपना महत्त्व हैI
हिन्दी कक्षा 2 के अध्याय 12 के अनुसार बाघ का मनुष्यों के साथ टकराव क्यों बढ़ता जा रहा है?
लोग जंगलों की अत्यधिक कटाई कर रहे हैं जिससे उनके रहने तथा भोजन की कमी हो रही है जिसके कारण बाघ व अन्य जानवर वस्तियों के नजदीक आ जाते हैं और कभी-कभी लोगों पर हमला भी कर देते हैंI
कक्षा 2 हिन्दी का अध्याय 12 का आशय क्या है?
इंसान को प्राकृतिक संतुलन बना के रखना चाहिएI अगर हम जंगली जानवरों के रहन-सहन में दखल करेंगे तो वे भी हमारे हमारे ऊपर हमले कर सकते हैंI