एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10 मीठी सारंगी

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10 मीठी सारंगी के सभी प्रश्न उत्तर विस्तार पूर्वक सरल भाषा में यहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं। दूसरी कक्षा हिंदी के ये एनसीईआरटी समाधान सीबीएसई सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित किए गए हैं। पाठ 10 में एक कहानी दी गई है जो संगीत वाद्ययंत्र – सारंगी के बारे में बात करती है। इस कहानी के विभिन्न पहलुओं पर आधारित कई प्रश्न तथा क्रिया-कलाप नीचे दिए गए हैं जो विद्यार्थियों की अतिरिक्त अभ्यास में मदद करते हैं।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10

एनसीईआरटी समाधान ऐप मुफ़्त

iconicon

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10: कहानी का सारांश

इस कहानी में कहानीकार ने सारंगी के मधुर संगीत के बारे में वर्णन किया हैI किसी गाँव में एक सारंगी बजाने वाला आया, वह सारंगी बहुत अच्छी बजाता थाI रत में जब उसने सारंगी बजाना शुरू किया तो गाँव के बहुत सारे लोग इक्कठे हो गएI सभी लोग सारंगी वाले की प्रसंशा करने लगे कि कितनी अच्छी और मधुर सारंगी बजाता हैI

वहीं पास में बैठा भोला सोचने लगा कि इन लोगों को सारंगी मीठी लगी पर मेरे मुहँ में तो कोई मिठास नहीं आईI शायद ये लोग झूठ बोल रहे हैं, फिर सोचा कि इतने सारे लोग झूठ तो नहीं बोल सकतेI वह सारंगी वाले के नजदीक भी बैठ गयाI फिर भी भोला को कोई मिठास नहीं आईI रत के तीन-चार बजे जब संगीत ख़त्म हुया तो लोग घर न जाकर वही आँगन में सों गए, सारंगी वाला भी अपनी सारंगी को कपड़े में लपेट कर सिरहाने रखकर सो गयाI

भोला के दिमाग में मिठास वाली बात घूम रही थी, उसने चुपके से सारंगी उठाई और उसे चाटने लगा पर उसकी जीभ पर मीठा स्वाद नहीं आयाI झुंझलाकर उसने सारंगी को गाँव के बाहर फेंक दियाI सुबह जब लोग उठे सारंगी गायब देखी तो परेशान हो गए और कहने लगे कि इतनी मीठी सारंगी थी पता नहीं कौन उठा ले गयाI भोला इस बात को सुनकर झुंजला उठा और कहने लगा ख़ाक मीठी थी तुम सब लोग झूठ बोलते होI लोगों को पता लग गया कि आखिर इसने ही सारंगी के साथ कुछ गड़बड़ की हैI उससे पूछा तो उसने बता दिया कि सारंगी उसने गाँव के बाहर फेंक दीI लोगों ने भोला की बेकूफी पर सर पीट लियाI

गाँव वाले कहते थे: कैसी मीठी सारंगी है! इसका क्या मतलब है? सही बात पर () निशान लगाओ। (i) सारं गी चखने पर मीठी थी। (ii) सारंगी से निकलने वाली आवाज सुनने में अच्छी लगती थी। (iii) सारंगी के आस-पास मधुमक्खियाँ भिनभिना रही थीं।

उत्तर:
(i) सारंगी चखने पर मीठी थी।
(ii) सारंगी से निकलने वाली आवाज सुनने में अच्छी लगती थी। ()
(iii) सारंगी के आस-पास मधुमक्खियाँ भिनभिना रही थीं।

भोला ने क्यों सोचा कि सभी झूठ बोल रहे हैं?

उत्तर:
भोला सोचने लगा कि इन लोगों को सारंगी मीठी लगी पर मेरे मुहँ में तो कोई मिठास नहीं आईI शायद ये लोग झूठ बोल रहे हैंI

भोला को सारंगी का स्वाद क्यों नहीं आया?

उत्तर:
भोला सारंगी के मधुर संगीत को मुहँ का स्वाद समझ रहा था इसलिए उसे सारंगी का स्वाद नहीं आयाI

शब्दअर्थ
सारंगीएक प्रकार का वाद्य यंत्र
दंग रहनाआश्चर्य चकित होना
झुंझलानाखीझना
चौपालआँगन
चैनआराम
कक्षा 2 हिन्दी अध्याय 9 के अनुसार संगीत सुनने से मन पर किस तरह का प्रभाव पड़ता है?

संगीत का मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा मन एकाग्र होता हैI

हिन्दी कक्षा 2 के अध्याय 9 में सारंगी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है?

सारंगी सितार के तरह का लकड़ी पर बारीक धातु के तारों को बाँध कर तैयार किया जाता है जिसको बजाने से मधुर ध्वनी निकलती हैI

कक्षा 2 हिन्दी का अध्याय 9 का आशय क्या है?

संगीत एक गहन समझ का विषय है भोलू जैसा नासमझ ग्रामीण इसके महत्त्व को नहीं समझ सकताI

कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10 अभ्यास पुस्तिका
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10 अभ्यास के उत्तर
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10 अभ्यास के उत्तर
कक्षा 2 हिंदी अध्याय 10 अतिरिक्त अभ्यास की किताब