एनसीईआरटी समाधान कक्षा 5 हिंदी अध्याय 3 खिलौनेवाला
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 5 हिंदी अध्याय 3 खिलौनेवाला के प्रश्न उत्तर तथा अतिरिक्त प्रश्नों के हल सीबीएसई तथा राजकीय बोआर के लिए सत्र 2024-25 के सिलेबस के अनुसार यहाँ दिए गए हैं। कक्षा 5वीं हिंदी में रिमझिम पाठ 3 में हम पढेंगे कि किस प्रकार खिलौनेवाले के आने पर बच्चे खुश हो जाते हैं।
कक्षा 5 हिंदी अध्याय 3 खिलौनेवाला के प्रश्न उत्तर
बच्चे अक्सर किस तरह की चीजों को लेकर रुठते रहते हैं?
बच्चे घरों के आस-पास की दुकानों और गली मोहल्लों में बिकने वाली चीजों तथा खिलौनों को खरीदने की जिद करके अक्सर रूठते रहते हैं।
माँ के अलावा घर में बच्चों को कौन-कौन मनाते हैं?
माँ के अलावा घर में बच्चों को बुआ, चाचा, पिता और दादा-दादी मनाते हैं।
प्रस्तुत कविता में खिलौनेवाला कौन-कौन से खिलौने बेचने के लिए लाया था?
कविता में खिलौनेवाला कई तरह के सुंदर खेल-खिलौने लाया था। उसमें पिंजरे में बंद एक हरा तोता, एक पैसे वाली गेंद, छोटी मोटर गाड़ी, सीटी, गुड़िया और चाँबी से चलने वाली रेल, धनुध बाण, तलवार, गुब्बारे, रबड़ का साँप, लोटा-थाली और छोटा सा टी-सेट लाया था।
कविता में बच्चे ने खिलौनों में से क्या खरीदने की मंशा जताई है?
कविता में बच्चे ने खेलने-वाले खिलौनों में से तलवार और तीर कमान खरीदने की मंशा जताई है।
बच्चे ने तीर कमान और तलवार खरीद कर क्या करने की बात कही है?
बच्चे ने तीर कमान और तलवार खरीद कर खुद को भगवान राम समझ कर तड़का और असुरों को मारने की बात कही है।
कविता में सरला ने माँ को क्या कहा?
कविता में सरला ने माँ से कहा कि मुन्नू ने खिलौने वाले से गुड़िया ली, मोहन ने मोटर गाड़ी ले ली है। आप भी अपने लिए साड़ी ले लो।
कविता में छोटे बच्चे ने छोटी सरला को साड़ी के बारे में क्या समझाने की कोशिश की है?
कविता में बच्चे ने छोटी सरला को समझाया कि खिलौने वाला साड़ी नहीं बेचता। साड़ी तो धोभी दे जाता है।
बच्चे ने माँ के बिना कौन से कार्य न होने की संभावना जताई है?
बच्चे ने माँ के दुलार और माँ के प्यार को व्यक्त किया है। जिसके बिना वह नहीं रह सकता। कौन उसे मनाएगा, कौन गोद में बिठाएगा, कौन उसका ख्याल रखेगा। माँ के बिना यह सब कौन करेगा। कोई और व्यक्ति यह कार्य नहीं कर सकता है।