कक्षा 7 हिंदी वसंत अध्याय 12 भोर और बरखा के प्रश्न उत्तर

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 हिंदी वसंत अध्याय 12 भोर और बरखा के अभ्यास के प्रश्न उत्तर और पठन सामग्री शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए संशोधित रूप में यहाँ दी गई है। कक्षा 7 हिंदी वसंत पाठ 12 के लिए अध्याय सामग्री सीबीएसई के साथ-साथ राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए भी उपयोगी है।

‘बंसीवारे ललना’, ‘मोरे प्यारे’, ‘लाल जी’, कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती हैं और वे कौन-कौन सी बातें कहती हैं?

माँ यशोदा अपने लाल कृष्ण को जगाने का प्रयास करती है। वे कहती है रात बीत चुकी है भोर हो गई है गोपियां दही मथ रहीं हैं, उनके दही मथने से उनके कंगनों की आवाज साफ सुनाई दे रही है। देवता और मनुष्य तथा ग्वाल-बाल द्वार पर खड़े तुम्हारे उठने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और तुम्हारी जय-जयकार कर रहे हैं।

नीचे दी गई पंक्ति का आशय अपने शब्दों में लिखिए ‘माखन-रोटी हाथ मुँह लीनी, गउवन के रखवारे।’
ग्वाल-बाल अपने हाथ में माखन-रोटी लेकर तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहे हैं अब तो उठ जाओ।

यदि आपको अपने छोटे भाई-बहन को जगाना पड़े, तो कैसे जगाएँगे?
यदि हमें अपने छोटे भाई-बहन को जगाना पड़े तो उन्हें हम बड़े प्यार से सुबह की ताजी हवा और मौसम के बारे में बताते हुए जगाएंगे।

पढ़े हुए पद के आधार पर ब्रज की भोर का वर्णन कीजिए।

ब्रज में भोर होते ही घरों से दूध-दही को मथने की आवाजें, वहाँ की महिलाओं के कंगनों से सुनाई देती है औेर ग्वाल-बाल गाएं चराने के लिए घरों से बाहर निकल पड़ते हैं।

मीरा को सावन मनभावन क्यों लगने लगा?

सावन के आने से माीरा को ऐसा लगने लगा कि अब मेरे कृष्ण भी मेरे पास आएंगे इसलिए उसे सावन मनभावन लगने लगा।

वर्षा में भीगना और खेलना आपको कैसा लगता है?
वर्षा में भीगना और खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

पाठ के आधार पर सावन की विशेषताएँ लिखिए।

सावन में आसमान में बादल उमड़-घुमड़ कर आते हैं चारों तरफ पानी की वर्षा होती है प्रकृति हरी-भरी हो जाती है और ठंडी हवा बहने लगती है।

मीरा बाई ने सुबह का चित्र खींचा है। अपनी कल्पना और अनुमान से लिखिए कि नीचे दिए गए स्थानों की सुबह कैसी होती है।
गाँव, गली या मुहल्ले में
गाँव या गली मोहल्ले में सुबह के समय मंदिरों से घंटियों की आवाजें आती है लोग अपने घर आंगन आदि की सफाई करते हुए दिखाई देते हैं। जिनके घरों में गाएं हैं वे उनका दूध निकालते हुए उन्हें नहलाते और चारा डालते हुए दिखाई देते हैं।

रेलवे प्लेटफार्म पर
रेलवे प्लेटफार्म पर लोग मुंह-हाथ धोते हुए,, चाय पीते हुए, दातुन करते हुए और गाड़ियों से चढ़ते -उतरते तथा अखबार खरीदते हुए दिखाई देते हैं।

नदी या समुद्र के किनारे
नदी के किनारे ऐसा लगता है कि मानों नदी में ताजा पानी आ गया हो पानी पर पड़ती सूरज की किरणों से पानी चमकदार हो जाता है । समुद्र के किनारे ऐसा लगता है मानों सूरज समुद्र में से ही निकल रहा हो।

पहाड़ों पर
पहाड़ों पर सुबह का दृश्य देखते ही बनता है सूरज पहाड़ों के पीछे से निकलता दिखाई देता है वहाँ का मौसम सुहावना हो जाता है।

मीरा भक्तिकाल की प्रसिद्ध कवयित्री थीं। इस काल के दूसरे कवियों के नामों की सूची बनाइए तथा उनकी एक-एक रचना का नाम लिखिए।

कवि रचना
कबीरदास बीजक
सूरदास सूरसागर
तुलसीदास रामचरितमानस
मलिक मोहम्मद जायसी पद्मावत

सावन वर्षा ऋतु का महीना है, वर्षा ऋतु से संबंधित दो अन्य महीनों के नाम लिखिए।
सावन के महीने के अलावा वर्षा ऋतु के दो अन्य महीने है- आषाढ़ मास और भादों मास

सुबह जगने के समय आपको क्या अच्छा लगता है?
सबुह जगने के समय चिड़ियों का चहचहाना ,सुबह की ताजी हवा और उगते सूरज के कारण आकाश की लालिमा अच्छी लगती है।

भाषा की बात
कृष्ण को ‘गउवन के रखवारे’ कहा गया है जिसका अर्थ है गौओं का पालन करने वाले। इसके लिए एक शब्द दें।
उत्तर:
इसके लिए एक शब्द गोपाल या ग्वाला हो सकता है।

कक्षा 7 हिंदी वसंत अध्याय 12 भोर और बरखा के प्रश्न उत्तर
कक्षा 7 हिंदी वसंत अध्याय 12 भोर और बरखा
कक्षा 7 हिंदी अध्याय 12 भोर और बरखा