कक्षा 7 हिंदी दूर्वा अध्याय 15 गीत के प्रश्न उत्तर

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 7 हिंदी दूर्वा अध्याय 15 गीत के प्रश्न उत्तर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए यहाँ निशुल्क दिए गए हैं। हिंदी पाठ 15 के प्रत्येक प्रश्न को सरल भाषा में समझाकर लिखा गया है ताकि किसी भी छात्र को समझने में कोई दिक्कत महसूस न हो।

कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है?

कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती इसलिए करना चाहता है जिससे कि वह पूरे हिन्दुस्तान में ज्ञान, प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना सके।

इसी जन्म में, इस जीवन में,
हमको तुमको मान मिलेगा।
इसमें किसे मान मिलने की बात कही गई है?
इसमें हिन्दुस्तान को मान मिलने की बात कही गई है।

कविता की कुछ पंक्तियाँ छाँटकर लिखो जिनसे पता लगता है कि कवि को इस बात पर पूरा भरोसा है कि एक दिन सबको मान मिलेगा।

इसी जन्म में,
इस जीवन में,
हमको तुमको मान मिलेगा।

कविता में कवि बार-बार मान मिलने की बात करता है। मान मिलने से हमारे-तुम्हारे जीवन में क्या बदलाव आएगा?

मान मिलने से हमारा जीवन सुखमय और गरिमामय हो जाएगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ेगा।

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। बताओ, इन पंक्तियों का क्या अर्थ हो सकता है?
दीप बुझे हैं जिन आँखों के,
उन आँखों को ज्ञान मिलेगा।
जहाँ अज्ञानता है वहाँ ज्ञान ही ज्ञान होगा।

रिक्त स्थान पूरे करो:
नमूना
वह मोर सा नाचता है।
लक्की…………..की तरह गरजता है।
बादल

(ख)
सलमा………………की तरह दौड़ती है।
(ख)
हिरन

(ग)
मेघाश्री की आवाज …………………की तरह मीठी है।
(ग)
कोयल

(घ)
मनीष के कान …………………….की तरह तेज है।
(घ)
मोर

कक्षा 7 हिंदी दूर्वा अध्याय 15 गीत के प्रश्न उत्तर
कक्षा 7 हिंदी दूर्वा अध्याय 15 गीत के उत्तर