कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 18 मुहावरे

कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 18 मुहावरे तथा मुहावरों के वाक्य-प्रयोग पर आधारित अभ्यास शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए संशोधित रूप में यहाँ दिए गए हैं। मुहावरों को दोहराने के लिए छात्र हिंदी ग्रामर के पाठ 18 की अभ्यास पुस्तिका के प्रयोग करें जो मुहावरों को समझने में बहुत मददगार है।

मुहावरे

भाषा को प्रभावपूर्ण एवं रोचक बनाने में मुहावरों का महत्त्वपूर्ण स्थान है। इनके प्रयोग से भाषा सरस एवं सशक्त बन जाती है। मुहावरा शब्दों का एक ऐसा समूह होता है जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशिष्ट अर्थ को प्रकट करता है।
उदाहरण:
आग में घी डालना – क्रोध भड़काना: गालियों ने झगड़े में आग में घी डालने का काम किया।
रंग में भंग डालना – काम बिगाड़ना: रमणीक स्वयं तो काम करता नहीं दूसरों के रंग में भंग डाल देता है।

मुहावरे का महत्त्व

भाषा में मुहावरों के प्रयोग से भाषा का सौन्दर्य बढ़ जाता है। मुहावरों के प्रयोग से वार्तालाप कौशल को बेहतर बनाया जा सकता है तथा इसकी रोचकता बढ़ जाती है। दूसरी ओर इनके प्रयोग से भाषा की समझ बढ़ जाती है।
दाँत खट्टे करना – हराना: मैच में हमने विपक्षी टीम के दाँत खट्टे कर दिए।
श्री गणेश करना – शुरू करना: कल वह अपने कारखाने का श्रीगणेश करेगा।
हवा से बातें करना – बहुत तेज भागना: वह काला घोड़ा हवा से बातें करता है।

मुहावरे पढ़ाने का उद्देश्य

छात्रों को मुहावरे या लोकोक्तियाँ इसलिए पढ़ाते हैं जिससे कि उनको मानव की प्राकृतिक एवं स्थानीय भाषा और बोली का ज्ञान अच्छी तरह से हो सके। इसके पठन-पाठन से मानव की रचनात्मकता तथा भाषा के विकास का ज्ञान अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
आँख लगना – सो जाना: पढ़ते-पढ़ते न जाने कब आँख लग गई।
आँख खुलना – होश आना: सब कुछ लुट जाने पर उसकी आँख खुली।
कान भरना शिकायत करना: सोहन ने राकेश के विरुद्ध अध्यापक के कान भरे।

प्रचलित मुहावरों के उदाहरण

आँखों में धूल झोंकना – धोखा देना: बदमाश मेरी आँखों में धूल झोंककर मेरा ब्रीफकेस ले भागा।
आँखों का तारा – बहुत प्यारा: सुरेश घर में सबकी आँखों का तारा है।

मुहावराअर्थवाक्य
अंग-अंग ढीला होनाथक जानादिन भर काम करने के बाद अब उसका अंग-अंग ढीला हो रहा है।
आँखें दिखानाधमकानाजाओ-जाओ, अब मुझे आँखें मत दिखाओ।
नाक कटानाबदनामी होनाबुरे कामों से उसने अपने वंश की नाक कटा दी।
हाथों के तोते उड़नाघबरा जानाअपने मकान में आग लगी देख सेठजी के हाथ के तोते उड़ गए।
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 18
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण मुहावरे
व्याकरण अध्याय 18 मुहावरे
कक्षा 5 व्याकरण अध्याय 18 मुहावरे
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण पाठ 18 मुहावरे
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण में मुहावरे
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण में मुहावरे का प्रयोग
हिंदी व्याकरण में मुहावरे
हिंदी व्याकरण में मुहावरे का वाक्य प्रयोग