कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 10 शुद्ध वर्तनी

कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 10 शुद्ध वर्तनी तथा वाक्यों में इसके प्रयोग के लिए अध्ययन सामग्री सीबीएसई तथा राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से निशुल्क प्राप्त की जा सकती है। कक्षा पाँच में हिंदी ग्रामर पाठ 10 दो दोहराने के लिए विद्यार्थी यहाँ दी गई अभ्यास पुस्तिका की मदद भी ले सकते हैं।

कक्षा 5 के लिए ऐप डाउनलोड

iconicon

कुछ सामान्य अशुद्धियाँ

सामान्य अशुद्धियाँ: अशुद्ध उच्चारण तथा व्याकरण के नियमों की सही जानकारी के आभाव में वर्तनी संबंधी अनेक अशुद्धियाँ हो जाती हैं।
अशुद्धियों के प्रकार
सामान्यतया अशुद्धियाँ दो प्रकार की होती हैं:
1. शब्दात्मक अशुद्धियाँ (शब्दों की अशुद्धियाँ)
2. वाक्यगत अशुद्धियाँ (वाक्यों की अशुद्धियाँ)

शब्दात्मक अशुद्धियाँ

शब्दों के लिखने और बोलने में जो अशुद्धियाँ होती हैं उन्हें शब्दात्मक अशुद्धियाँ कहते हैं। शब्दात्मक अशुद्धियाँ भी दो प्रकार की होती हैं:
(क) मात्रात्मक अशुद्धियाँ
(ख) वर्णात्मक अशुद्धियाँ

मात्रात्मक अशुद्धियाँ

अशुद्ध शब्दशुद्ध शब्द
नमश्कारनमस्कार
कालीदासकालिदास
दिपावलीदीपावली
प्रशनप्रश्न
दिवारदीवार
पतीपति
पड़ौसपड़ोस
सप्ताहिकसाप्ताहिक

शब्दों को लिखने में अक्सर मात्राओं की त्रुटि हो जाती है।

वर्णात्मक अशुद्धियाँ

कुछ वर्णों में उच्चारण के अनुसार अंतर करना कठिन होता है जिससे अक्सर लिखने में त्रुटि हो जाती है।

अशुद्ध शब्दशुद्ध शब्द
विधालयविद्यालय
शाबासशाबाश
धोकाधोखा

अशुद्ध/शुद्ध
1. वापिस – वापस
2. पढाई – पढ़ाई
3. त्यौहार – त्योहार
4. अधार – आधार
5. अगामी – आगामी
6. अतिथी – अतिथि

वाक्यगत अशुद्धियाँ

वाक्य बनाते समय अक्सर कारक, क्रिया और विराम चिह्नों की त्रुटियाँ हो जाती हैं।

अशुद्ध/शुद्ध
1. आधीन – अधीन
2. श्रीमति – श्रीमती
3. कवित्री – कवयित्री
4. ओद्योगिक – औद्योगिक
5. परिवारिक – पारिवारिक
6. समाजिक – सामाजिक

अशुद्ध वाक्यशुद्ध वाक्य
कृपया करके ध्यान दो।कृपया ध्यान दीजिये।
हम बस से दिल्ली जाऊँगा।हम बस से दिल्ली जाएंगे।
पुस्तक मेज में रखी है।पुस्तक मेज पर रखी है।

नीचे कुछ ऐसी अशुद्धियाँ दी जा रही हैं, जो प्रायः हो जाती हैं। इन्हें ध्यान से पढि़ए और गलतियाँ सुधारिए:
अशुद्ध/शुद्ध
1- दांत – दाँत
2- जबाब – जवाब
3- हिंदु – हिंदू
4- नर्क – नरक
5- उपर – ऊपर
6- पत्नि – पत्नी

अशुद्ध/शुद्ध
1. चढना – चढ़ना
2. ग्रहणी – गृहिणी
3. आर्दश – आदर्श
4. बिमारी – बीमारी
5. स्वास्थ – स्वास्थ्य
6. प्रतिएक – प्रत्येक

कक्षा 5 हिंदी व्याकरण शुद्ध वर्तनी
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 10 शुद्ध वर्तनी का प्रयोग
व्याकरण अध्याय 10 शुद्ध वर्तनी
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण में शुद्ध वर्तनी