कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 17 विराम-चिह्न
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 17 विराम-चिह्न और इसके प्रकार के बारे में अभ्यास प्रश्न उत्तर सीबीएसई और राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित रूप में यहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं। हिंदी ग्रामर के पाठ 17 के अधिक अभ्यास के लिए पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थी अभ्यास पुस्तिका का प्रयोग करें।
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 17 विराम-चिह्न के लिए पठन सामग्री
विराम-चिह्न
वाक्यों के बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए रुकने का संकेत करने वाले चिह्नों को विराम-चिह्न कहते हैं।
विराम-चिह्न का महत्त्व
हम बोलते, लिखते या पढ़ते समय वाक्यों के बीच-बीच में कुछ क्षणों के लिए ठहरते हैं, तब अगली बात कहते हैं। कभी हम सीधी बात कहते हैं, कभी प्रश्न करते हैं, तो कभी आश्चर्य प्रकट करते हैं। इसीलिए लिखते समय अलग-अलग भावों को प्रकट करने के लिए कुछ चिह्नों का प्रयोग करते हैं। इन चिह्नों को विराम-चिह्न कहते हैं।
उदाहरण के द्वारा विराम चिह्न के महत्व को समझने का प्रयास करते हैं
नेहा और स्वाती सहेलियाँ हैं मानसी ने संजना से पूछा कल मेरे जन्मदिन पर तुम मेरे घर क्यों नहीं आईं स्वाती बोली मैं कैसे आती पापा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी अंकल जी अब कैसे हैं अब वे बिलकुल ठीक हैं स्वाती ने उत्तर दिया यह लो अपने जन्मदिन का उपहार नेहा ने पैकेट खोला और बोली अरे वाह यह तो बहुत सुंदर है
क्या आप ऊपर के वाक्यों को बिना कहीं रुके लगातार बोल सकते हैं? वाक्यों के भावों को भी ठीक से व्यक्त नहीं कर सकते हैं।
अब उपर्युक्त वाक्यों को विराम-चिह्नों के साथ पढि़ए:
नेहा और स्वाती सहेलियाँ हैं। नेहा ने स्वाती से पूछा- ‘‘कल मेरे जन्मदिन पर तुम मेरे घर क्यों नहीं आईं?’’ स्वाती बोली, ‘‘मैं कैसे आती, पापा की तबीयत अचानक खराब हो गई थी।’’ ‘‘अंकल जी अब कैसे हैं?’’ ‘‘अब वे बिलकुल ठीक हैं।’’ स्वाती ने उत्तर दिया। ‘‘यह लो, अपने जन्मदिन का उपहार।’’ नेहा ने पैकेट खोला और बोली, ‘‘अरे वाह! यह तो बहुत सुंदर है।’’
देखा आपने, विराम-चिह्नों के प्रयोग से वाक्य ठीक प्रकार से समझ में आ जाते हैं।
पूर्ण विराम (।)
जब कोई वाक्य पूरा हो जाता है, तो वाक्य के अंत में पूर्ण विराम लगाया जाता है।
उदाहरण:
(क) मेरा नाम अजय है।
(ख) मैं चौथी कक्षा में पढ़ता हूँ।
(ग) मैं कविनगर में रहता हूँ।
प्रश्न-चिह्न (?)
जिन वाक्यों में कोई प्रश्न पूछा जाता है, उनके अंत में प्रश्न-चिह्न लगाया जाता है।
उदाहरण:
(क) तुम्हारा नाम क्या है?
(ख) तुम कहाँ रहते हो?
(ग) तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
अल्प विराम (,)
जब किसी वाक्य के बीच में थोड़ा रुकना पड़े तो अल्प विराम का प्रयोग होता है।
जैसे: अरुण, राहुल और गौरव आज नहीं आए। अनुपम बाजार गया, पुस्तक खरीदी और घर लौट आया।
विस्मयादि चिह्न (!)
खुशी, दुःख, घृणा, आश्चर्य जैसे भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादि चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण:
(क) वाह! क्या खूब छक्का लगाया!
(ख) अरे! आप कब आए?
(ग) ओह! बेचारा घायल हो गया!
(घ) छीः-छीः! इतनी बदबू!