कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 20 पत्र लेखन

कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 20 पत्र लेखन तथा पत्र के विभिन्न प्रकार के लिए अभ्यास प्रश्न उत्तर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित रूप में यहाँ दिए गए हैं। पाँचवीं कक्षा के लिए हिंदी ग्रामर की पुस्तक तथा अभ्यास पुस्तिका सीबीएसई के साथ-साथ राजकीय बोर्ड के छात्रों के लिए भी लाभकारी है।

पत्र लेखन

पत्र लेखन एक ऐसा साधन है जिसकी सहायता से हम दूर स्थित मित्रों, सगे-संबंधियों, कार्यालय के अधिकारियों या व्यापारियों से मन के विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
पत्र लेखन संबंधी सावधानियां
पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. पत्र किसको लिखना है और उसमें क्या समाचार लिखना है।
2. जिसको पत्र लिखना है उससे संबंध और उसके पद के अनुसार शिष्टाचार-पूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
3. पत्र की भाषा सरल-सरस तथा स्पष्ट होनी चाहिए।
4. पत्र में व्यर्थ की बातें नहीं लिखनी चाहिए और न ही पत्र में अभिमान पूर्ण शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
5. पत्र का आरंभ तथा समाप्ति अच्छे ढंग से होनी चाहिए।
6. पता लिखते समय पूर्ण सावधानी बरतनी चाहिए।

पत्र लेखन के भाग

पत्र लेखन को छः भागों में विभाजित किया जा सकता है:
1. पत्र लिखने वाले का सही पता और तिथि।
2. उचित संबोधन एवं अभिवादन।
3. कुशलता देना एवं कुशलता पूछना।
4. अन्य समाचार लिखना।
5. अंतिम भाग में लेखक का नाम व हस्ताक्षर।
6. पत्र पाने वाले का पता और तिथि।

पत्रों के प्रकार तथा संबंधित विवरण

पत्र के प्रकार संबंध अभिवादन शब्द अंत में लिखे जाने वाले शब्द
संबंधियों के लिए पत्र पुत्र पिता को पूजनीय पिताजी, सादर प्रणाम!आपका आज्ञाकारी पुत्र
पिता पुत्र को प्रिय, सप्रेम आशीर्वाद, तुम्हारा पिता
छोटा भाई, आदरणीय भाई, प्रणाम!, स्नेही अनुज
बड़े भाई को बड़ा भाई-छोटे प्रिय राम, प्रसन्न रहो!, आपका अग्रज

प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र

बुक बैंक से पुस्तकें दिलवाने के लिए
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विद्यालय,
मथुरा (उ. प्र.)
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र हूँ। मेरे पिताजी निर्धन व्यक्ति हैं और मुझे पढ़ा सकने में असमर्थ हैं। मैं जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई कर रहा हूँ। मैंने कुछ रुपये इधर-उधर कार्य करके इकट्ठे किए थे। उससे मैंने विद्यालय में प्रवेश तथा कुछ कापियाँ खरीद ली हैं। लेकिन अपनी कक्षा की पुस्तकें खरीद पाने में असमर्थ हूँ। मेरी निर्धनता को देखते हुए अपने विद्यालय के बुक बैंक से कक्षा पाँच की सारी पुस्तकें दिलवाने की आज्ञा प्रदान करें जिससे मैं पुस्तकें न खरीद पाने की चिंता से मुक्त हो सकूँ। पुस्तकें दिलवाने की अति कृपा होगी। इसके लिए मैं आजीवन आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांकः 14 मई, 20———- आपका आज्ञाकारी शिष्य
राहुल
कक्षा- चार (बी)
अनुक्रमांक – 18

गुरु के लिए पत्र शिष्य गुरु को आदरणीय गुरुजी, सादर प्रणाम! आपका ज्ञाकारी शिष्य
शिष्य को पत्र गुरु शिष्य को चिरंजीव रमेश सस्नेह आशीर्वाद!, तुम्हारा शुभाकांक्षी
परिचित व्यक्ति श्रीमान् जी, नमस्ते!, महोदय, भवदीय
मित्र मित्र, मित्र को प्रिय मित्र, तुम्हारा शुभचिंतक
प्रार्थना-पत्र मुख्याध्यापक मान्यवर, श्रीमान्जी!, आपका आज्ञाकारी शिष्य

हिंदी व्याकरण पत्र लेखन
व्याकरण अध्याय 20 पत्र लेखन
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 20 पत्र लेखन के प्रकार
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण पत्र के प्रकार
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 20 पत्र
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण अध्याय 20 पत्र लेखन अभ्यास
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण पाठ 20 पत्र लेखन
कक्षा 5 हिंदी व्याकरण में पत्र लेखन
हिंदी व्याकरण में पत्र लेखन
हिंदी व्याकरण में पत्र लेखन अभ्यास
हिंदी व्याकरण में पत्र लेखन उदाहरण
हिंदी व्याकरण में पत्र