कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 एनसीईआरटी समाधान – हलीम चला चाँद पर

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 हलीम चला चाँद पर कहानी रिमझिम भाग 1 के प्रश्न उत्तर, कठिन शब्दों के अर्थ तथा पाठ पर आधारित अन्य अतिरिक्त प्रश्नों के उत्तर सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए छात्र यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। हलीम के पृथ्वी से चाँद तक जाने और फिर वापिस आने तक के विवरण पर आधारित कई प्रश्न और उसके उत्तर अलग से दिए गए हैं जो विद्यार्थियों को रुचिकर लगेंगे। अधिक अभ्यास के लिए तिवारी अकादमी की पाठ्यपुस्तक भी कक्षा 1 समाधान ऐप में तथा वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में उपलब्ध है।

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 के लिए एनसीईआरटी समाधान

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 के कठिन शब्दों के अर्थ

शब्द अर्थ
चाँद चन्द्रमा
रॉकेटआकाश में जाने वाला यंत्र
कारखानाकिसी यंत्र को बनाने की जगह
गड्ढेगहरी जगह
वापिस लौटना वापिस आना

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 कहानी का भावार्थ

इस कहानी में एक बच्चे हलीम की कल्पना का वर्णन किया गया है। हलीम ने सोचा कि क्यों न आज चाँद पर चला जाय। अब चाँद पर जाने के लिए उसे राकेट चाहिए। वह राकेट खरीदने के लिए एक राकेट के कारखाने पर गया। हलीम ने एक राकेट खरीदा और उस बैठा और चाँद की ओर चल दिया चलते चलते उसे अँधेरा होने लगा तो उसको मन में घबराहट होने लगी। उसे चाँद का रास्ता मालूम नहीं था इसलिए उसे घबराहट होने लगी।

थोड़ी देर बाद उसे चाँद दिखाई दिया और वह खुश हो गया। हलीम चाँद पर पहुँच गया। चाँद पर हलीम ने बड़े-बड़े गड्डे और ऊंचे-ऊँचे पहाड़ देखेI वहां उसे कोई वनस्पति और जीव-जन्तु कुछ भी नहीं दिखा। उसे कहीं लोग भी नहीं दिखाई दे रहे थे। हलीम ने सोचा यह भी कोई जगह है और वह उसने विचार किया कि यहाँ से वापस घर लौट चलना चाहिए। वह राकेट पर बैठा और वापस घर लौट आया।

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 के मुख्य प्रश्न उत्तर

हलीम को रास्ते में क्या-क्या दिखा होगा?

हलीम ने रास्ते में धरती पर पेड़-पौधे, भवन, समुद्र, बादल, हवाई जहाज, सितारे और उपग्रह आदि देखे।

हलीम चाँद पर जाना चाहता था। तुम कहाँ जाना चाहती हो? कैसे जाओगी?

मैं अमेरिका जाना चाहती हूँ और मैं वहां हवाई जहाज से जाऊँगी।

हलीम को अँधेरे से डर लगता था। तुम्हें कब-कब डर लगता है?

मुझे डर लगता है:
अँधेरे से, जब कोई बड़ा पटाखा जलाता है तब, स्कूल टीचर की डांट से, घर में पापा की पिटाई से।

डर से बचने के लिए तुम क्या करते हो?

डर से बचने के लिए, अगर अँधेरे में कहीं जाना पड़े तो किसी को साथ में ले के जाता हूँ। पटाखा जलाने से दूर रहता हूँ। इस तरह का कोई कम नहीं करता जिससे टीचर और पापा की डांट पड़े।

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21
कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 किताब
कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 की पुस्तक
कक्षा 1 हिंदी अध्याय 21 का अभ्यास