कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16 एनसीईआरटी समाधान – लालू और पीलू

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16 लालू और पीलू कहानी रिमझिम भाग 1 के प्रश्न उत्तर, कठिन शब्दों और वाक्यों के अर्थ सहित व्याख्या आदि विद्यार्थी सीबीएसई सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। मुर्गी के दो चूजों लालू और पीलू की कहानी कक्षा 1 के विद्यार्थियों को बहुत रोचक लगेगी। इसलिए इस कहानी को कम से कम दो बार अवश्य पढ़ें ताकि कहानी के सभी शब्द अच्छी तरह से आ जाएँ। अतिरिक्त अध्ययन के लिए वेबसाइट तथा कक्षा 1 के लिए सलूशन ऐप में दी गई पाठ्यपुस्तक से भी विद्यार्थियों को अधययन में बहुत मदद मिलेगी।

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16 के लिए एनसीईआरटी समाधान

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16 के कठिन शब्द अर्थ

शब्द अर्थ
मिर्च एक तीखी फली
गुड़गन्ने के रस से बनाए वाली मिठाई
टुकड़ा किसी वास्तु का एक छोटा भाग
चीजेंवस्तुएँ

कक्षा 1 हिन्दी अध्याय 16 कहानी का भावार्थ

एक मुर्गी थी, मुर्गी के दो बच्चे थे। एक का नाम लालू था और दूसरे का नाम पीलू था। दोनों की पसंद अलग-अलग थी। लालू को लाल चीजें खाना पसंद था तथा पीलू को पीली चीजें खाना पसंद था। एक दिन लालू ने एक पौधे पर कुछ लाल चीज देखी लालू ने उसे खा लिया खाते ही उसे एहसास हुआ कि यह तो लाल मिर्च है।

लालू की जीभ जलने लगी और वह रोने लगा, मुर्गी दौड़े-दौड़े आयी तथा पीलू भी पीले गुड़ का टुकड़ा लेकर आया। लालू ने तुरंत गुड़ का टुकड़ा खा लिया और उसके मुहँ की जलन ख़त्म हो गयी। मुर्गी ने अपने दोनों चूजों लालू और पीलू को अपने से चिपका लिया।

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16 के मुख्य प्रश्न उत्तर

अगर लालू और पीलू को सफ़ेद और हरी चीजें पसंद होती तो क्या उनके नाम अलग-अलग होते?

अगर लालू और पीलू को सफ़ेद और हरी चीजें पसंद होती तो उनके नाम होते सफेदा और हरिया।

जीभ जलने पर तुम क्या करते हो?

जीभ जलने पर पानी पीते हैं पर यदि जीभ मिर्च से जलेगी तो मीठा खाते हैं।

इस कहानी से हमें क्या सन्देश मिलाता है?

कहानी सन्देश देती है कि किसी चीज के बारे में बिना जाने कभी भी खाना नहीं चाहिए इससे नुकसान भी हो सकता है।

इस कहानी में अगर उनके नाम सफेदा और हरिया होते तो वो क्या खाते?
सफेदाहरिया
दूधहरे फल
चावलपालक
चीनीमटर
दहीपेड़ के पत्ते
लाल मिर्च खाते ही लालू की जीभ जल गई। तुम्हारी जीभ क्या-क्या खाने से जलती है?

(i) ज्यादा मिर्च वाला खाना खाने से
(ii) अधिक गर्म खाना खाने से
(iii) बहुत अधिक खट्टा खाने से

कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16
कक्षा 1 हिंदी अध्याय 16 किताब