एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 भूगोल एक विषय के रूप में

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 भूगोल एक विषय के रूप में के प्रश्न उत्तर सवाल जवाब हिंदी और अंग्रेजी में सत्र 2024-25 के लिए यहाँ से प्राप्त करें। कक्षा 11 भूगोल पाठ 1 पुस्तक भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत के इकाई I भूगोल एक विषय के रूप में के सभी प्रश्नों को यहाँ सरल भाषा में दिया गया है।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1

आप विद्यालय जाते समय किन महत्‍वपूर्ण सांस्‍कृतिक लक्षणों का पर्यवेक्षण करते हैं? क्‍या वे सभी समान हैं अथवा असमान? उन्‍हें भूगोल के अध्‍ययन में सम्मिलित करना चाहिए अथवा नही? यदि हाँ तो क्‍यों?

हम जब वि़द्यालय जाते हैं तो रास्‍ते में दुकान, सिनेमाघर, सड़क, मंदिर, मस्जिद, चर्च, घर, सरकारी कार्यालय आदि सांस्‍कृतिक लक्षणों का पर्यवेक्षण करते हैं। ये सभी लक्षण असमान हैं। इन्‍हें भूगोल के अध्‍ययन में सम्मिलित करना चाहिए, क्‍योंकि हम इन लक्षणों को प्रायोगिक भूगोल में संकेत चिन्‍ह्रों के माध्‍यम से समझते हैं। ये सभी सांस्‍कृतिक लक्षण सांस्‍कृतिक भूगोल तथा मानव भूगोल के अभिन्‍न हिस्‍से हैं।

कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 बहुविकल्पीय प्रश्न

Q1

निम्‍नलिखित में से किस विद्वान ने भूगोल शब्‍द का प्रयोग किया?

[A]. हेरोडटस
[B]. गैलीलियो
[C]. इरेटास्थेनीज़
[D]. अरस्तू
Q2

निम्‍नलिखित में से किस लक्षण को भौतिक लक्षण कहा जा सकता?

[A]. पत्तन
[B]. मैदान
[C]. सड़क
[D]. जल उद्यान
Q3

निम्‍नलिखित में से कौन सा प्रश्‍न कार्य-कारण संबंध से जुड़ा हुआ है?

[A]. क्यों
[B]. क्या
[C]. कहाँ
[D]. कब
Q4

निम्‍नलिखित में से कौन सा विषय कालिक संश्‍लेषण करता है?

[A]. समाजशास्त्र
[B]. मानवशास्त्र
[C]. इतिहास
[D]. भूगोल

आपने टेनिस गेंद, क्रिकेट गेंद, संतरा एवं लौकी देखा होगा। इनमें से कौन सी वस्‍तु की आकृति पृथ्‍वी की आकृति से मिलती-जुलती है? आपने इस विशेष वस्‍तु को पृथ्‍वी की आकृति वर्णित करने के लिए क्‍यों चुना है?

हमने टेनिस गेंद, क्रिकेट गेंद, संतरा एवं लौकी को देखा है। इनमें से संतरे की आकृति पृथ्‍वी से मिलती-जुलती है, टेनिस गेंद, क्रिकेट गेंद, पूर्णरूपेण गोल होती है। ज‍बकि लौकी लम्‍बी होती है। संतरा गोल तो होता है लेकिन थोड़ा चपटा होता है, ठीक इसी तरह पृथ्‍वी भी ध्रुवों पर चपटी है।

आपने हाथी, हिरण, केचुएं, वृक्ष एवं घास देखी है? वे कहाँ रहते एवं बढ़ते हैं? उस मंडल को क्‍या नाम दिया गया है? क्‍या आप उस मंडल के कुछ लक्षणों को वर्णन कर सकते हैं?

हमने हाथी, हिरण, केंचुए, वृक्ष एवं घास देखी है। जहॉं वे रहते एवं बढ़ते हैं उस जगह को जैवमंडल का नाम दिया गया है। जीवन को आश्रय देने वाला पृथ्‍वी का वह घेरा जहाँ स्‍थलमंडल, वायुमंडल, जलमंडल एक-दूसरे से मिलकर जीवन को संभव बनाते हैं, उसे जीवमंडल कहते हैं। सजीव जीवमंडल के जैविक घटक हैं तथा वायु, मृदा और जल निर्जीव घटक हैं। जीवमंडल में गतिशील और स्थिर दोनों तरह के जीव पाए जाते हैं। गतिशील जीवों में पशु, मानव, कीड़े-मकोड़े, जल-जीव आदि आते हैं। स्थित जीवों में पेड़-पौधे, घास आदि को सम्मिलित किया जाता है।

आपको अपने निवास से विद्यालय जाने में कितना समय लगता है? यदि विद्यालय आपके घर की सड़क के उस पार होता तो आप विद्यालय पहुँचने में कितना समय लेते? आने-जाने के समय पर आपके घर एवं विद्यालय के बीच की दूरी का क्‍या प्रभाव पड़ता है? क्‍या आप समय को स्‍थान या इसके विपरीत स्‍थान में परिवर्तित कर सकते हैं?

हमें अपने घर से विद्यालय पहुँचने में एक घंटा समय लगता है। यदि विद्यालय हमारे घर की सड़क के उस पार होता तो हम विद्यालय पहुँचने में दो मिनट का समय लेते। आने-जाने में दो घंटें लगने के कारण पढ़ाई का काफी समय बर्बाद हो जाता है। हॉं, हम स्‍थान को आने-जाने के आधार पर समय में प‍रिवर्तित कर सकते हैं। जैसे किसी को कहा जाता है कि आमुक स्‍थान पर यहाँ से पैदल 45 मिनट में पहुँच सकते हैं। लेकिन समय को स्‍थान में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।

आप पहले ही भूगोल, इतिहास, नागरिकशास्‍त्र एवं अर्थशास्‍त्र का सामजिक विज्ञान के घटक के रूप में अध्‍ययन कर चुके हैं। इन विषयों के समाकलन का प्रयास उनके अंतरापृष्‍ठ पर प्रकाश डालते हुए कीजिए।

भूगोल का एक संश्‍लेषणात्‍मक विषय के रूप में अनेक प्राक़ृतिक तथा सामजिक विज्ञानों से अंतसंबंध है। प्राकृतिक या सामजिक सभी विज्ञानों का एक मूल उदेश्‍य है यथार्थता का ज्ञान करना। वस्‍तुत: विज्ञान से संबंधित सभी विषय भूगोल से जुड़े हैं, क्‍योंकि उनके कई तत्‍व क्षेत्रीय संदर्भ से भिन्‍न-भिन्‍न होते हैं। भूगोल ऐतिहासिक घटनाओं को प्रभावित करता है। स्‍थानिक दूरी स्‍वंय विश्‍व के इतिहास की दिशा को परिवर्तित करने के लिए एक प्रभावशाली कारक है। प्रत्येक भौगोलिक तथ्‍य समय के साथ परिवर्तित होता रहता है तथा समय के प‍रिप्रेक्ष्‍य में उसकी व्‍याख्‍या की जा सकती है। भू-आकृति, जलवायु वनस्‍पति, आर्थिक क्रियाऍं, व्‍यवसाय एवं सांस्‍कृतिक विकास ने एक निश्चित ऐतिहासिक पथ का अनुसरण किया है। अनेक भौगोलिक‍ तत्‍व विभिन्‍न संस्‍थानों द्वारा एक विशेष समय पर निर्णय लेने की प्रक्रिया के प्रतिफल होते हैं। राजनीतिशास्‍त्र का मूल उदेश्‍य राज्‍यक्षेत्र जनसंख्‍या, प्रभुसत्‍ता का विश्‍लेषण है।

जबकि राजनीतिक भूगोल एक क्षेत्रीय इकाई के रूप में राज्‍य तथा उसकी जनसंख्‍या के राजनीतिक व्‍यवहार का अध्‍ययन करता है। अर्थशास्‍त्र अर्थव्‍यवस्‍था की मूल विशेषताओं, जैसे-उत्‍पादन, वितरण, विनियम एव उपभोग का विवेचन करता है। इन विशेषताओं में से प्रत्‍येक का स्‍थानिक पक्ष होता है। अतएवं वहाँ आर्थिक भूगोल की भूमिका आती है।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 प्रश्न उत्तर
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 सवाल जवाब
एनसीईआरटी समाधान कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 गाइड
कक्षा 11 भूगोल अध्याय 1 एनसीईआरटी समाधान