एनसीईआरटी समाधान कक्षा 12 गणित अध्याय 1 प्रश्नावली 1.1

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 12 गणित अध्याय 1 प्रश्नावली 1.1 संबंध एवं फलन के सभी प्रश्न उत्तर यहाँ से प्राप्त करें। 12वीं कक्षा के ये समाधान सीबीएसई सत्र 2024-25 के अनुसार संशोधित किए गए हैं। प्रत्येक सवाल के जवाब तथा हल को पीडीएफ तथा विडियो के माध्यम से समझाया गया है ताकि किसी भी छात्र को कोई परेशानी न हो।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 12 गणित प्रश्नावली 1.1

समुच्चय
समुच्चय या कुलक (set) सुपरिभाषित समूह अथवा संग्रह को कहते हैं। परिभाषा के रूप में वस्तुओं के उस समूह अथवा समाहार को समुच्चय कहते हैं जिसमें सम्मिलित प्रत्येक वस्तु किसी गुण विशेष को संतुष्ट करती हो जिसके आधार पर स्पष्ट रूप से यह बताया जा सके कि अमुक वस्तु उस संग्रह में सम्मिलित है अथवा नहीं है।

समुच्चय के प्रकार

समुच्चय मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रकार के हैं:

    1. रिक्त समुच्चय
    2. परिमित समुच्चय
    3. अपरिमित समुच्चय
    4. समान समुच्चय
    5. उपसमुच्चय
    6. अधिसमुच्चय
    7. घात समुच्चय
    8. सार्वत्रिक समुच्चय

रिक्त समुच्चय

वह समुच्चय जिसमें कोई अवयव न हो उसे रिक्त समुच्चय कहते हैं।
R = ∅ ⊂ A × A.

परिमित समुच्चय

वह समुच्चय जिसके अवयवों की संख्या निश्चित हो उसे परिमित समुच्चय कहते हैं।
सभी पूर्णाकों का समुच्चय Z = {…, -2, -1, 0, 1, 2, …}

अपरिमित समुच्चय

अपरिमित समुच्चय उस समुच्चय को कहते हैं जो परिमित समुच्चय नहीं है अर्थात जिसमें अवयवों की संख्या परिमित नहीं हो अर्थात अपरिमित या अनन्त हो।
उदहारण के लिए सभी प्राकृत संख्याओं का समुच्चय।

समान समुच्चय

दो दिए गए समुच्चयों A और B में , यदि A का प्रत्येक अवयव B का भी अवयव है तथा B का प्रत्येक अवयव A का भी अवयव है तो समुच्चय A और B , समान समुच्चय कहलाते हैं।
उदाहरण के लिए A = {1, 2, 3, 4} और B = {3, 2, 4, 1} यहाँ A = B अर्थात A तथा B दोनों समान हैं।

उपसमुच्चय

यदि कोई दो समुच्चय ऐसे हों कि एक का प्रत्येक अवयव दूसरे का भी अवयव हो तो प्रथम समुच्चय दूसरे का उपसमुच्चय कहलाता है।
उदहारण के लिए, A = {1, 3} और B = {1, 2, 3}, यहाँ पर A के सभी अवयव B में मौजूद हैं इसलिए A को B का उपसमुच्चय कहेंगे तथा B को A का अधिसमुच्चय कहेंगे। इसको A ⊇ B लिखते हैं।

अधिसमुच्चय

एक अधिसमुच्चय वह समुच्चय होता है जिसमे मूल समुच्चय के तत्व सहित सभी तत्व शामिल होते हैं।
उदहारण अगर A के सभी अवयव B में उपस्थित हों लेकिन B के सभी अवयव A में नहीं हैं तो B को A का अधिसमुच्चय कहते हैं और इसको A⊃B लिखते हैं लेकिन इसका विपरीत सत्य नहीं है। अर्थात, B⊅A

घात समुच्चय

किसी समुच्चय A का घात समुच्चय वह समुच्चय होता है जिसमें दिए गए समुच्चय A के सभी उपसमुच्चय होते हैं।
उदाहरण के लिए अगर समुच्चय A = {a, b}, तो समुच्चय A का घात समुच्चय होगा P(A) = { {}, {a}, {b}, {a, b}}।

सार्वत्रिक समुच्चय

कई सारे समुच्चय के सभी अवयव एक दूसरे समुच्चय में उपस्थित हो, सार्वत्रिक समुच्चय कहलाता है।
सार्वत्रिक समुच्चय को सामान्यतः ⋃ प्रतीक चिह्न से निरूपित करते हैं।
उदाहरण के लिए अंग्रेजी भाषा के सभी वर्णाक्षर।

कक्षा 12 गणित अध्याय 1 प्रश्नावली 1.1
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 प्रश्नावली 1.1 के हल
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 प्रश्नावली 1.1 के सवाल जवाब
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 प्रश्नावली 1.1 के लिए एनसीईआरटी समाधान
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 अभ्यास 1.1
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 अभ्यास 1.1 के प्रश्न उत्तर
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 अभ्यास 1.1 के हल
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 एक्सरसाइज 1.1
कक्षा 12 गणित अध्याय 1 व्यायाम 1.1